यूपी : तहसील कोल में अधिवक्ताओं ने दलालों के जमावड़े को लेकर काटा हंगामा
अधिवक्ताओं को चक्कर लगवाते हैं। इसी बात से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आज तहसील अधिकारियों के दफ्तरों में ताले डाल दिए और तहसील का गेट बंद कर धरने पर बैठे हैं।
अलीगढ़ : मामला थाना बन्नादेवी क्षेत्र अंतर्गत तहसील कोल का है जहां अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में दलालों का जमावड़ा होने और दलाली करने का आरोप लगाया है। वही अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसील अधिकारी दलालों के काम कर देते हैं और अधिवक्ताओं को चक्कर लगवाते हैं। इसी बात से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आज तहसील अधिकारियों के दफ्तरों में ताले डाल दिए और तहसील का गेट बंद कर धरने पर बैठे हैं।
अधिकारियों के दफ्तरों में हर समय बैठे रहते हैं दलाल
जानकारी देते हुए तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश कुमार सिंह ने बताया कि लंबे समय से तहसील परिसर में दलालों का जमावड़ा हो गया है। उनका कहना है कि अधिकारियों के दफ्तरों में हर समय दलाल बैठे रहते हैं और अपने काम कर आते रहते हैं जबकि अधिवक्ताओं के काम के लिए अधिकारी चक्कर लगाते रहते हैं। इसी बात से नाराज अधिवक्ताओं ने आज तहसील अधिकारियों के दफ्तरों में ताले डाल दिए और तहसील का गेट बंद कर धरने पर बैठे हुए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :