यूपी : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटा प्रशासन
प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है कि इसको 1 दिन के अंदर पूरी तरीके से समतल कराना होगा ताकि जब हजारों लोगों की भीड़ घूमेगी तो दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
आजमगढ़ : 04 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर के आईटीआई व हरिहरपुर गांव में दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था को सुचारू रूप देने के लिए कमर कस ली है। 1 दिन पूर्व योगी के कार्यक्रम को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई और समीक्षा की। खास बात रही कि वाराणसी जोन के एडीजी राम कुमार ने खुद सुरक्षा की कमान संभाल ली। उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में जोन के सभी जिलों से आए पुलिस अधिकारियों, इंस्पेक्टर और दरोगा को उनकी जिम्मेदारी के बारे में अवगत कराया।
पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर से पुलिस फोर्स पहुंची है। मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल को लेकर सस्पेंस था लेकिन एडीजी ने सभी अधिकारियों को सुबह से फील्ड में उतरने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यात्रा मार्ग की संवेदनशीलता को लेकर सजगता बरतने की हिदायत दी गई है। सीएम सबसे पहले पुलिस लाइन के मैदान पर राजकीय हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। वहा से उनका काफिला आईटीआई मैदान की तरफ जाएगा। इस मार्ग पर घनी मिश्रित आबादी के चलते पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
मैदान फिलहाल बरसात के चलते पूरी तरह कीचड़ में तब्दील
वर्ष 2007 में शहर में योगी आदित्यनाथ के आगमन पर उनपर हमला हुआ था। इसी रास्ते में आग भड़की थी। इसलिए पुलिस महकमा काफी सचेत है। आईटीआई मैदान सभा को संबोधित करने के बाद वहां से निकल कर हरिहरपुर गांव में पहुंचकर संगीतज्ञों से सीएम मुलाकात करेंगे। आईटीआई से करीब 4 किमी दूर हरिहरपुर गांव को संगीतज्ञों का गांव कहा जाता है। यहां के लोग कुछ नई घोषणा की उम्मीद लगाए हैं। इसके अलावा आईटीआई मैदान जहां पर मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगे वह मैदान फिलहाल बरसात के चलते पूरी कीचड़ में तब्दील है। प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है कि इसको 1 दिन के अंदर पूरी तरीके से समतल कराना होगा ताकि जब हजारों लोगों की भीड़ घूमेगी तो दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
रिपोर्ट- अमन गुप्ता आजमगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :