यूपी : बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में लगभग साढ़े तेरह हजार अभ्यर्थी हुए शामिल

हर सेंटर पर परीक्षा के दौरान दो प्रवेक्षक विवि की ओर से और एक मजिस्ट्रेट जिला प्रशासन की ओर तैनात किए गए थे । परीक्षा दो पालियों में हुई।

फिरोजाबाद : सुबह 7 से ही एग्जाम देने वालों को भीड़ लगना शुरू हो गई थी । सुबह 8 बजे से परीक्षा देने आने वाली सभी अभ्यार्थियों की एंट्री शुरू कर दी गई। नगर के विभिन्न केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चेकिंग कर छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की दो प्रतियां प्रिंट करवाकर लाने का निर्देश के तहत गेट पर ही देखकर अंदर जाने की अनुमति दी गई। सॉल्वर रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दिया ।

चेकिंग के बाद दी गई एंट्री

डीएम ने बताया कि जिले में 15 केंद्र बनाए गए है, हर केंद्र पर आब्जर्वर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात है। दो पालियों में यह परीक्षा कराई जा रही है । सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा शाम की पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी । नियमानुसार सुबह 8 बजे से केंद्रों पर आने वाले अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद एंट्री दी गई। इसके अलावा केंद्रों पर हर रूम में सीसीटीवी कैमरा के बीच परीक्षा संपन्न हुई , जिसकी निगरानी मॉनीटर पर की जा रही थी। हर सेंटर पर परीक्षा के दौरान दो प्रवेक्षक विवि की ओर से और एक मजिस्ट्रेट जिला प्रशासन की ओर तैनात किए गए थे । परीक्षा दो पालियों में हुई।

रिपोर्ट- बृजेश राठौर फ़िरोज़ाबाद

Related Articles

Back to top button