यूपी : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने वैक्सीन से भरा डिब्बा पड़ा मिला लावारिस
डिब्बा यहां डाल जाती है और पूरे दिन डिब्बा लावारिस पड़ा रहने के बाद शाम को मोटरसाइकिल पर कोई आता है और यह डिब्बा उठाकर ले जाता है!
फिरोजाबाद: मामला फिरोजाबाद के सदर बाजार स्थित खिड़की का है जहां शनिवार को वैक्सीन से भरा हुआ एक डिब्बा लावारिस पड़ा मिला! वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आए दिन वैक्सीन का डिब्बा यहां पड़ा रहता है, सुबह कोई वेन आती है जो यह डिब्बा यहां डाल जाती है और पूरे दिन डिब्बा लावारिस पड़ा रहने के बाद शाम को मोटरसाइकिल पर कोई आता है और यह डिब्बा उठाकर ले जाता है!
इसे भी पढ़े-यूपी के प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की नृशंस हत्या
लोगों का अंदेशा यह भी है यह वैक्सीन किसी के लगाई नहीं जाती बस कागजों पर खानापूर्ति कर दी जाती है! हमारे संवाददाता ने जब सीएमओ फिरोजाबाद को स्थिति से अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमें नहीं थी हम एएनएम को भेजकर डिब्बा उठवा लेंगे!
इसके बाद एएनएम आरती मैडम ने खुद ना आकर किसी लड़के को भेजकर डिब्बा मंगवाया! यदि ऐसी स्थिति में वैक्सीन खराब हो जाए और वही पब्लिक को लगा दी जाए इसके क्या परिणाम होंगे और उसका जिम्मेदार कौन होगा यह कथन विचार योग्य है!!
रिपोर्ट – बृजेश राठौर फ़िरोज़ाबाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :