UP : 15 बालिकाओं को फूड पाइजनिंग के कारण अस्पताल में कराया गया भर्ती
सहारनपुर के संज्ञान में लाया गया कि उक्त विद्यालय में उपस्थित 83 बालिकाओं में से 30 बालिकाओं को चक्कर आना, उल्टी बुखार की शिकायत पाई गई है
जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (ग्रामीण), ग्राम मंहगी, गंगोह में 15 बालिकाओं के बीमार होने के संबंध में विद्यालय की वार्डेन श्रीमती मुकेश देवी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहारनपुर के संज्ञान में लाया गया कि उक्त विद्यालय में उपस्थित 83 बालिकाओं में से 30 बालिकाओं को चक्कर आना, उल्टी बुखार की शिकायत पाई गई है।
जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गंगोह से चिकित्सकों की टीम बुलाई गई । उनके द्वारा चैकअप के उपरान्त बालिकाओं को दवाई दी गई। जिसके उपरान्त सांय 07 बजे 15 बालिकाओं की पुनः तबीयत खराब होने पर रात 02 बजे चिकित्सकों की देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगोह भेजा गया, रात 02 बजे चिकित्सकों द्वारा 05 बालिकाओं कु0 सिमरन, कु0 मंशिका, कु0 सिया, कु0 पारूल, कु0 समीक्षा को जिला अस्पताल रैफर किया गया।
रात्रि 03ः00 बजे इन बालिकाओं को जिला अस्पताल सहारनपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया गया, आज प्रातः 06ः00 बजे 03 बालिकाओं सिमरन, मंशिका एवं सिया के स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण उन्हे मैडिकल काॅलेज पिलखनी, सहारनपुर में रैफर कर दिया गया।
वर्तमान में कु0 मंशिका पुत्री श्री रामवीर, निवासी चमन माजरा, नानौता एवं कु0 सिया पुत्री श्री हरपाल निवासी ग्राम हैदरपुर, गंगोह की हालत स्थिर है। कु0 सिमरन पुत्री श्री संजय, निवासी अभिषेक नगर, सहारनपुर की स्थिति में सुधार न होने के कारण हायर सैन्टर पीजीआई, चण्डीगढ उपचार हेतु रैफर कर दिया गया है।
जिलाधिकारी, सहारनपुर द्वारा मैडिकल काॅलेज, पिलखनी, सहारनपुर के बालिकाओं को दिए जा रहे उपचार के निरीक्षण के दौरान बालिकाओं के माता-पिता से वार्ता की गई। प्रथम दृष्टया प्रकरण फूड पाॅइजनिंग का है। प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), सहारनपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहारनपुर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहरनपुर की टीम गठित कर दी गई है जो अपनी आख्या 48 घण्टे में प्रस्तुत करेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :