UP बजट सत्र : पहले दिन नारेबाज़ी की भेट चढ़ा सत्र
आज से शुरू हुए लखनऊ विधानसभा का पहला सत्र विपक्षी दलों की नारेबाज़ी के भेट चढ़ गया। बजट सत्र शुरू होते ही विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के भाषण के दौरान विपक्ष ने सीएए-एनआरसी और कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर जोरदार प्रदर्शन किया जिसमे समाजवादी तथा कांग्रेस पार्टी के नेता शामिल थे।
साल का पहला सत्र होने की वजह से इसकी शुरुआत राज्पाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से हुई जिसके बाद विपक्षी दलों ने नारे लगाने शुरूकर दिया। विपक्षी दल के नेता अपने हाथों में प्ले कार्ड लिये हुए थे जिससे वो सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। आपको बता दे कि सत्र शुरू होने से पहले नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में विपक्ष ने धरना दिया।
मीडिया से बात करते हुए सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने बताया कि ”भाजपा सरकार अभी तक कोई भी अपना काम नहीं शुरू कर पाई है और अखिलेश यादव के जरिए किए गए कामों का ही उद्घाटन हो रहा है। सरकार यह नहीं बता सकती है कि उन्होंने कोई भी 25 फीट ऊंची इमारत ही बना दी हो। अब योगी आदित्यनाथ सरकार आरक्षण से भी छेड़खानी कर रही है। इसके साथ ही दलितों और पिछड़ों के हक को मारने की साजिश बना रही है। सरकार प्राइवेट लिमिटेड लोगो की ही मदद कर रही है और निजीकरण को ही बल दे रही है। आखिर जनता को राज्य सरकार कब तक गुमराह करेगी ”।
आपको बता दे कि विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होकर सात मार्च तक चलेगा। इस दौरान 18 फरवरी को दोपहर 12.20 पर उत्तर प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा। फिलाल तो भारी नारेबाज़ी के चलते सदन की कारवाई को कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :