सुल्तानपुर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 4 दिन में लूट के माल के साथ आरोपी गिरफ्तार

एक लाख दस हजार रुपया तथा अन्य आवश्यक कागजात छीन कर लेकर भाग गये थे, ग्राम हमीदपुर चौराहे के पास पकड़ा गया

डॉ विपीन कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा चलाए जा रहा था। जिससे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत विपुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के कुशल निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुलतानपुर के कुशल नेतृत्व मे उप निरीक्षक राम प्रकाश यादव मय पुलिस बल ,उ.नि. कृष्ण चन्द यादव ,उ.नि. सियाराम,सिपाही आनन्द यादव, प्रदीप कुमार यादव,हिमांशु सचान द्वारा आज दिनांक 01.10.2021 को अभियुक्त 01. प्रवेश चौहान उर्फ पाचू पुत्र इन्द्रशेन चौहान निवासी सिजिलपुर थाना दोस्तपुर सुल्तानपुर उम्र करीब 20 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम हमीदपुर चौराहे के पास से समय करीब 10.45 बजे एक अदद चाकू नजायज के साथ लूट के 98000 हजार रुपया माल मशरुका बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

बताते चलें कि दिनांक 28.09.2021 को ग्राम सिजिलपुर के बृद्ध बुझावन पुत्र गरीब द्वारा मुडिला बाजार बैक मे पैसा जमा करने गया था। बैंक बन्द होने के कारण पैसा जमा नही हो पाया। पैसा लेकर मुडिला बाजार अपने घर वापस आते समय गाँव के पास अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धक्का देकर झोले मे रखा एक लाख दस हजार रुपया तथा उसका आधार कार्ड व पासबुक अन्य आवश्यक कागजात छीन कर लेकर भाग गये थे। जिसमें लिखित शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 215/21 392 भा द वि पंजीकृत किया गया था।

डॉ विपिन कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर

रिपोर्टर : सन्तोष पाण्डेय

Related Articles

Back to top button