उन्नाव : जहरीली शराब के धंधों में अब महिलाएं भी हुईं शामिल
प्रयागराज और बाराबंकी में जहरीली शराब से मौतों ने पूरे सूबे को हिला कर रख दिया और इस धंधे को समाप्त करने के लिए आबकारी की ताबड़तोड़ धरपकड़ भी जारी है
प्रयागराज और बाराबंकी में जहरीली शराब से मौतों ने पूरे सूबे को हिला कर रख दिया और इस धंधे को समाप्त करने के लिए आबकारी की ताबड़तोड़ धरपकड़ भी जारी है लेकिन ये धरपकड़ में तथ्य सामने आए वो कहीं न कही नींव हिलाने वाले है। अब इस शराब के घोराख धंधे में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें – आजमगढ़: पढ़ने जा रही थी छात्रा रास्तें में दो युवकों ने किया अगवा और फिर ….
जहरीली शराब के कारोबार में जिस कदर महिलाओं की साझेदारी बढ़ी वो कही न कही सरकार को एक बड़ा नुकसान है और इसका कारण भी सामने आया है जब से बाराबंकी और प्रयागराज में जहरीली शराब से मौतें हुई उसके बाद योगी के कड़े तेवर के चलते पूरे आबकारी विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी सुरु की अब इस धंधेबाज के सामने बड़ी चुनौती थी और इसके लिए एक आसान रास्ता निकाल लिए इस जहरीली शराब के कारोबार में महिलाओं को उतार दिया इसके कई फायदे है। एक तो कानून में महिलाओं को दी गई नरमी का फायदा इनको मिला जिसके चलते जल्दी जल्दी अधिकारी यौन उत्पीडऩ के आरोप से डर कर इन्हें छूते नहीं तो दूसरी ओर इनपर कोई शक भी नही करता है। वही इस कारोबार में महिलाओं को देख लोग जमकर शराब की खरीदारी करते है। इसका खुलासा तब हुआ जब आबकारी अधिकारी ने पुरावा तहसील के कई गांवों में छापेमारी की जसमे दो महिलाओं और 2 युवकों को गिरफ्तार किया। इस धरपकड़ में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई और खुलासा हुआ कि महिलाओं से इस व्यापार में बहुत मुनाफा कमाया जा रहा है।
रिपोर्ट-नीरज द्विवेदी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :