उन्नाव : उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह, चल रही काटे की टक्कर

बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। 7 सीटों के लिए जारी मतदान की अलग-अलग तस्वीर सामने आ रही हैं।

बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। 7 सीटों के लिए जारी मतदान की अलग-अलग तस्वीर सामने आ रही हैं। बांगरमऊ सीट पर एक 55 वर्षीय शख्स घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचा 55 साल के मेराज रसूल उन लोगों के लिए भी प्रेरणा है जो अभी तक अपने घरों से मतदान के लिए नहीं निकले। मेराज के मुताबिक उनके पास गाड़ी नहीं है। इसलिए वे अपने घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे। विधानसभा की 7 सीटों पर हो रहे मतदान में सुस्ती देखने को मिल रही है। पहले 3 घंटे में महज साढ़े सात प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया है। ऐसे में मेरा रसूल का जज्बा अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करेगा। मेराज रसूल ने सभी लोगों से मतदान करने की गुजारिश भी की।

बिहार चुनाव : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया मतदान, कहा मेरी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और मतदान करें

गौरतलब है कि पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उम्र कैद होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। मंगलवार को 10 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सावधानियां बरती जा रही हैं। वोटर्स के लिए वोट डालते समय मास्क लगाना जरूरी है। बांगरमऊ सीट को 507 बूथ, 54 सेक्टर और 7 जोन में बांटा गया है।अतिसंवेदनशील 67 केंद्रों पर पैरा मिलिट्री की निगरानी में मतदान हो रहा है। 4 हजार से ज्यादा पुलिस पीएससी और पैरा मिलिट्री के जवानों की तैनाती की गई है। बांगरमऊ सीट पर सुबह 7:00 बजे से मतदान जारी है। मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच देखने को मिल रहा है।

Report- sumit Yadav

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button