उन्नाव : भाजपा के सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न विश्वकर्मा समाज का हुआ- रामआसरे विश्वकर्मा
समाजवादी पार्टी के पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा ने बागरमऊ कस्बा हरदोई रोड पर एकता हॉस्पिटल के सभागार मे विश्वकर्मा समाज के प्रमुख के नेताओ और कार्यकर्ताओं की बैठक कर सपा प्रत्यासी सुरेश कुमार पाल को जिताने की रणनीति बनायी।
समाजवादी पार्टी के पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा ने बागरमऊ कस्बा हरदोई रोड पर एकता हॉस्पिटल के सभागार मे विश्वकर्मा समाज के प्रमुख के नेताओ और कार्यकर्ताओं की बैठक कर सपा प्रत्यासी सुरेश कुमार पाल को जिताने की रणनीति बनायी। विश्वकर्मा ने बल्लापुर चौराहा सिरधरपुर देवखरी बहरूलपुर सरैया गांवो मे भ्रमण कर वोट मांगे और सपा को जिताने की अपील की।
विश्वकर्मा ने कहा भाजपा सरकार मे सबसे ज्यादा उत्पीडन विश्वकर्मा समाज का हुआ है।उन्नाव के बिहार थाना मे भाटनखेडा गांव में मोहिनी विश्वकर्मा को जिन्दा जला दिया गया था।बागरमऊ के दौलतपुर गांव में दबंगो ने विश्वकर्मा समाज की महिला की हत्या कर दी।
समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज की लडाई लडी और न्याय दिलाया और समाज की मदद की।सपा ही विश्वकर्मा समाज की मदद कर सकती है और समाज को सुरक्षा दे सकती है। अगर विश्वकर्मा समाज की लडाई को मजबूत कना है और समाज का उत्पीडन समाप्त करना है तो इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देकर जितायें। उपचुनाव जीतने के बाद से सपा की सरकार बनने की चर्चा शुरू हो जायेगी।
विश्वकर्मा ने कहा विश्वकर्मा समाज का विकास सपा सरकार में केवल श्री अखिलेश यादव जी और नेता जी ने किया है। विश्वकर्मा समाज को एम एल सी बनाया।सपा सरकार में श्री राम आसरे विश्वकर्मा को मन्त्री बनाया। विश्वकर्मा पूजा का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। विश्वकर्मा समाज के लिये ग्रामसभा की जमीन का पट्टादेने का शासनादेश जारी किया।विश्वकर्मा समाज के इण्टर पास लडको को आईटीआई का प्रमाण पत्र देने का शासनादेश जारी किया। सपा सरकार में विश्वकर्मा समाज के नेताओ को सरकारी कमेटियो और आयोग में समायोजित करके अधिकार दिया।भाजपा सरकार ने भगवान विश्वकर्मा के पूजा दिवस की छुट्टी को रद्द करके विश्वकर्मा समाज का अपमान किया। भाजपा के उत्पीडन को हटाना है तो समाजवादी पार्टी को वोट देकर जिताओ। भाजपा विश्वकर्मा समाज की विरोधी है। इनसे बचना होगा और समाजवादी पार्टी को जिताकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सन् 2022 में सपा सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करना होगा तभी विश्वकर्मा समाज को भागीदारी मिलेगी।
विश्वकर्मा के साथ विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजबली विश्वकर्मा सत्यनारायण विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा सुरेन्द्र विश्वकर्मा शिवशंकर विश्वकर्मा कमलेश विश्वकर्मा संजय विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा छेदीलाल विश्वकर्मा सुधीर विश्वकर्मा शिव कुमार विश्वकर्मा राजीव शर्मा राम आशीश विश्वकर्मा राजू विश्वकर्मा ने भी सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल का बटन दबा कर सुरेश पाल को जिताने की अपील की।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :