उन्नाव: जंगल चारा लेने गयी दो दलित लड़कियां संदिग्ध हालात में मिली मृत, तीसरी की हालत गंभीर

सूचना पर जनपद में हड़कंप मच गया।आनन फानन में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने मौके पर पहुँच मामलें की गंभीरता से जांच शुरू कर दी।

उन्नाव (उत्तर प्रदेश) :उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र के बाबूरिहा गाँव की तीन नाबालिग लड़कियां जंगल चारा लेने गयी।देर शाम तक घर वापस नही आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो गाँव के ही सूर्यबली के खेत में दुपट्टे से बंधी हुई।

काजल 13 वर्ष और कोमल 16 वर्ष,रोशनी 14 वर्ष अचेत अवस्था में एक खेत में पड़ी पायी गयी।जिसपर आनन फानन में परिजन नजदीक असोहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ डॉक्टरों ने दो लड़कियों काजल और कोमल को मृत घोषित कर दिया, वही रोशनी को गंभीर हालत में जिलाअस्पताल भेज दिया गया।

आनन्द कुलकर्णी ने मौके पर पहुँच मामलें की गंभीरता से जांच

मामलें की सूचना पर जनपद में हड़कंप मच गया।आनन फानन में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने मौके पर पहुँच मामलें की गंभीरता से जांच शुरू कर दी।

ये भी पढें- रामपुर: शादीशुदा युवक ने किया नाबालिक बच्ची से खेत में दुष्कर्म

घटना के संबंध में एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि दो लड़कियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है तीसरी लड़की का ईलाज चल रहा है।मौके पर झाग मिलने प्रथम दृष्टया पॉइजनिंग का मामला लग रहा है।पुलिस गंभीरता के साथ मामलें की जांच कर है।

संदिग्ध हालात में मिलने पर दुष्कर्म के बाद हत्या की चर्चाएं जोर पकड़ रही है

वही बाबूरिहा की घटना को लेकर ग्रामीणों में किसी अनहोनी की शंका जाहिर की है।उक्त तीनों लड़कियां दोपहर से गायब होने के लगातार परिजनों की तलाश के बाद देर शाम खेत में संदिग्ध हालात में मिलने पर दुष्कर्म के बाद हत्या की चर्चाएं जोर पकड़ रही है।

रोशनी को रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर रिफर कर दिया गया है

ऐसे में मामलें की जानकारी प्राप्त होने पर आईजी लक्ष्मी सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुँच मामलें की छानबीन कर रहे हैं।वही देर शाम गंभीर रूप हालात में रोशनी को रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर रिफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button