उन्नाव: किसानों की समस्याओं को सपाइयों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
समाजवादी पार्टी, विधानसभा क्षेत्र भगवंतनगर के कार्यकर्ताओं ने किसानों की ज्वलंत समस्या नहरों में पानी देने की मांग को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी उन्नाव को सम्बोधित ज्ञापन बीघापुर तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी बीघापुर को सौंपा।
समाजवादी पार्टी, विधानसभा क्षेत्र भगवंतनगर के कार्यकर्ताओं ने किसानों की ज्वलंत समस्या नहरों में पानी देने की मांग को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी उन्नाव को सम्बोधित ज्ञापन बीघापुर तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी बीघापुर को सौंपा। ज्ञापन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए युवा सपा नेता अंकित सिंह परिहार ने कहा कि भगवन्त नगर विधानसभा के निवासियों की आय का मुख्य श्रोत कृषि है, क्षेत्र की अधिकांश जनसंख्या कृषि से ही जीवन यापन कर रही है। वर्तमान में क्षेत्र में फसलों की सिंचाई के लिए किसान नहरों पर आश्रित है परन्तु इस बार बुवाई के समय सूखी पड़ी नहरों की वजह से किसानों ने जैसे तैसे अपनी जमा पूंजी और परिश्रम लगाकर फसल तैयार की है। तैयार फसल को अब सिंचाई की आवश्यकता है लेकिन क्षेत्र की नहरों में पानी के अभाव के चलते किसानों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है ।क्षेत्र के पीड़ित किसानों की आवाज को जिलाधिकारी महोदय तक पहुंचाते हुए यह माँग की गयी है कि क्षेत्र की डलमऊ बी एवं शारदा नहर में तत्काल समुचित पानी सिंचाई हेतु दिलवाने की कृपा करें, साथ ही नहरों का पानी टेल तक पहुँचे यह व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
अंकित सिंह परिहार ने कहा है कि किसानों की समस्या का समुचित समाधान न होने की स्थिति में समाजवादी पार्टी भगवन्त नगर विधानसभा के कार्यकर्ता पीड़ित क्षेत्रीय किसानों के साथ एक वृहद किसान अन्दोलन का बिगुल फूंक ने के लिये बाध्य होंगे।उपजिलाधिकारी बीघापुर दया शंकर पाठक ने किसानों से सम्बन्धित ज्ञापन प्राप्त करते हुए जिलधिकारी उन्नाव तक पहुंचाने के साथ ही अपने स्तर से समस्या के समाधान का आश्वाशन भी दिया ।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में ओम प्रकाश पासवान पूर्व सदस्य जिला पंचायत, पप्पू चौधरी, दीपक नारायण सोनी, शकील अहमद, नागेन्द्र सिंह, महेश तिवारी, दिनेश द्विवेदी, दीपू यादव, रीशू सिंह, निर्मल वर्मा, दिलीप यादव, यश करन पटेल, अरुणेंद्र यादव, वासुदेव सिंह, अमरेश प्रताप सिंह, सूरज, पंकज सोनी, जीतेंद्र सिंह, आनंद बहादुर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Report- Sumit yadav
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :