उन्नाव: पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ रवाना

चौथे चरण में उन्नाव में मतदान होना है, 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए आज पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया

चौथे चरण में उन्नाव में मतदान होना है, 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए आज पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। उन्नाव के दोस्ती नगर स्थित फायर ट्रेनिंग सेंटर से आज सभी मतदान कार्मिकों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन देकर रवाना किया गया।

मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जनपद के सभी 2656 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

23 फरवरी को उन्नाव में चौथे चरण में मतदान होना है, उन्नाव की सभी 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले इस मतदान के लिए जनपद में 2656 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बनाए गए सभी मतदान केंद्रों के लिए आज पोलिंग पार्टियों को फायर ट्रेनिंग सेंटर से रवाना किया गया। मतदान कराने के लिए गए सभी मतदान कार्मियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने के साथ ही मतदान के दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने का भी निर्देश दिया गया। इसके लिए सभी पोलिंग पार्टियों को सैनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध कराए गए।

कल सुबह 7:00 बजे से शुरू होने वाले मतदान में जनपद की सभी छह विधानसभा सीटों के 57 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा। जिसका फैसला 10 मार्च को होगा सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। ताकि किसी भी गड़बड़ी से बचा जा सके और शांतिपूर्ण ढंग से जनपद में मतदान को संपन्न कराया जा सके।

बाइट: रविंद्र कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव

बाइट: दिनेश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक उन्नाव

Related Articles

Back to top button