उन्नाव : डबल मर्डर में अब राजनीतिक सरगर्मी तेज….
उन्नाव में दो लड़कियों की मौत के बाद एक और रोशनी जिंदगी मौत की लड़ाई रिजेंसी में लड़ रही है
उन्नाव में दो लड़कियों की मौत के बाद एक और रोशनी जिंदगी मौत की लड़ाई रिजेंसी में लड़ रही है लेकिन जिला प्रशासन इस बात को जरूर कह रहा है कि उनकी हालत में सुधार है, लेकिन जबतक वो होश में नही आती अब इस मामले में सुरुवात से समाजवादी पार्टी पूरी तरह सक्रिय है आज दोनों लड़कियों के अंतिम संस्कार के बाद सपा नेता अन्नू टण्डन पीड़ित परिवार से मिली।
ये भी पढे़ें- उन्नाव केस: पीड़िता की मां बोली- खेत में जाकर देखा तो हमारी बाबू आंखे नहीं खोल रही थी और मुंह से …
बबुरहा गांव में सपा नेता अन्नू टण्डन आप पीड़ित परिवार से मिली हालांकि अभी तज आधिकारिक तौर पर परिवार का कोई ऐसा बयान नही आया जिससे मामले में तूल बन सके लेकिन सपा नेता अन्नू टण्डन ने पीड़ित परिवार की हर मदद करने का अस्वाशन दिया है हालांकि पूरे मामले कल अखिलेश यादव ने एक टीम का गठन किया है ये प्रतिनिधि मंडल कल 20 फरवरी को पीड़ित परिवार से मिलेंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरा इंतजाम किया है हालांकि आज बसपा के मंत्री समाजकल्याण अनुसूचित जाति आज अपने लश्कर के साथ बबुरहा गांव पहुँचे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :