उन्नाव : जिला प्रशासन के सारे दावे फेल, लॉक डाउन के बीच इंडने गैस एजेंसी के चक्कर काट रहे हैं लोग

इस समय कोरोना के बढ़ते हुए देख कर सरकार ने जनता से घरों मे रहने की अपील की है. अगर किसी चीज की जरूरत होती है तो सरकार उसको आपके पहुँचा रही है . जिससें आप सुरक्षित रहे. दूसरी तरफ उन्नाव मे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है. दर असल मामला गंगा घाट के पास इंडेन गैस एजेंसी का है . यहाँ पर लोगों  को गैस के लिए रोज एजेंसी आना पड़ रहा है .और उनको बिना गैस के बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है .

https://youtu.be/zZ1sx8SXYvY

कल आने को कहा गया है ऐसा कई दिनों से हो रहा है . इसके बावजूद उन्नाव प्रशासन की ओर कोई भी कार्यवाही न करके सिर्फ तमाशबीन बना हुआ है. कोई कार्यवाही नही हो रही है. वहीं दूसरी तरफ उन्नाव के शुक्लागंज के मगरवारा मे स्थित इंडियन गैस एजेंसी का और भी बुरा हाल है. यहाँ पर लोग सुबह 5 बजे से ही लाइन मे लग जाते है फिर गैस नही मिल रही है जिससे यहाँ पर भीड़ जमा रहती है.

रोज 200 से लेकर 300 लोग बैरंग खाली हाथ वापस जा रहे हैं। जो की एक बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. यह ऐसे समय हो रहा जब हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ से कोई भी घर के बाहर ना निकले और न भीड़ जमा करे. सरकार की तरफ लोगो की जरूरत का सामान घर पहुँचाने के आदेश है. उसके बावजूद भी लोग यहाँ गैस खुद ही लेने आ रहे है और गैस एजेंसी संचालक कल आने के लिए बोलकर वापस कर रहे है. जिससे बहुत भीड़ जमा हो रही है जो कि बहुत खतरनाक है. इसके बाद जिम्मेदार अधिकारी आज कोई भी कार्यवाही नही कर रहे है. सभी तमाशबीन बने हुए है .

रिपोर्ट- अमित श्रीवास्तव, आशुतोष तिवारी 

 

Related Articles

Back to top button