उन्नाव: राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अंतर्गत वन स्टाप सेंटर कार्यक्रम का आयोजन, महिला पुलिसकर्मी सम्मानित
उन्नाव। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 21 से 26 जनवरी 2021 तक उन्नाव (Unnao) जनपद में राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
उन्नाव। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 21 से 26 जनवरी 2021 तक उन्नाव (Unnao) जनपद में राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह (National Balika Diwas Week) का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत आज (शनिवार) जनपद में कार्यक्रम (Program) आयोजित कर वन स्टाप सेंटर (One Stop Center) की पुलिस फैस्लीटेशन ऑफिसर (सब-इंस्पेक्टर अर्चना) को ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ’ योजना का प्रतीक चिन्ह एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें : Netaji Jayanti: सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित कर बोले सपा प्रमुख- नेताजी की गिनती भारत के वीर सपूतों में की जाती है…
वन स्टाप सेन्टर में हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे आवश्यकतानुसार पुलिस सहायता उपलब्ध, चिकित्सीय सहायता, विधिक सहायता व पीड़िता की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत अधिकतम पांच दिनों हेतु अल्पप्रवास की सुविधा आदि उपलब्ध करायी जाती है, जिसके अन्तर्गत जारी वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक 413 पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं को सहायता प्रदान की गयी, जिसमें से 118 महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस सहायता प्रदान की गयी।
ये भी पढ़ें : 26 जनवरी को पूरे प्रदेश में तिरंगे के साथ सपा का झंडा लगाकर गणतंत्र दिवस मनाएगी समाजवादी पार्टी : अखिलेश यादव
इस कार्यक्रम (Program) में जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, ज्योति मिश्रा सेन्टर मैनेजर, वन स्टाप सेण्टर (One Stop Center) के समस्त कर्मचारी, वन स्टाप सेन्टर चैकी की समस्त महिला आरक्षी व कल्पना श्रीवास्तव परामर्शदाता आदि उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :