उन्नाव: मेडिकल हेल्थ फाउंडेशन ने कन्यादान का निकाला एक नया फॉर्मूला
अमूमन नवरात्रि में कन्या दान का बड़ा महत्व है। शायद इसी लिए कन्या भोज और कुमारी खिलाने की होड़ लगी रहती है,
अमूमन नवरात्रि में कन्या दान का बड़ा महत्व है। शायद इसी लिए कन्या भोज और कुमारी खिलाने की होड़ लगी रहती है, लेकिन उन्नाव की मेडिकल हेल्प फाउंडेशन ने कन्या दान का एक नया फार्मूला निकाला इस फाउंडेशन ने उन नवजात गरीब,ग्रामीण कन्याओं को हेल्थ बंटी जिसमे वो सब चीजें है जो ग्रामीण परिवेश की बच्चियों को स्वस्थ रखने में सहायक है।
मेडिकल हेल्थ फाउंडेशन का कहना” स्वास्थ कन्यायें, स्वास्थ समाज” एक दो काज की कहावत पूरी करते हुए इस फाउंडेशन के लोगो ने उन सभी ग्रामीण परिवेश की नवजात बच्चियों को हेल्थ किट बाटने का बीड़ा उठाया और इस नवरात्रि से बढ़िया शायद कोई मौका भी नही था जब कन्या स्वस्थ को लेकर ब्रान्डेड कम्पनी की किट बात उन माताओ के चेहरे पर मुस्कान दी जो शायद ये सपने में भी नही सोच सकती थी इस माहौल में कभी महंगे साबुन,सैंपू आदि से कभी अपने बच्चियों को नहला भी पायेगी और रही इसके साथ मिलने वाली वो किट जिसमे हाइजीन का सारा सामान था जो न सिर्फ इन बच्चियो को स्वस्थ रखेगा बल्कि कोरोना से बचाव करेगा।
मेडिकल हेल्थ फाउंडेशन ने सिर्फ नवजात बच्ची को ही ध्यान में नही रखा बल्कि उस मेडिकल स्टाफ को भी सम्मानित किया जिसकी वजह से आज कन्याओं की किलकारी इन हजारों घरों में गूंज रही है और शायद इन ग्रामीण परिवेश के पुरषो को जागरूक किया जो बच्चियो के जन्म लर अक्सर उदाश हो जाते है
रिपोर्ट : नीरज द्विवेदी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :