उन्नाव: 11 महीने बाद खुले जूनियर विद्यालय, लेकिन नहीं दिखी रौनक

उन्नाव। कोरोना संक्रमण के चलते मार्च माह में विद्यालयों का संचालन बंद कर दिया गया था। बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था की गई, लेकिन...

उन्नाव। कोरोना संक्रमण के चलते मार्च माह में विद्यालयों का संचालन बंद कर दिया गया था। बच्चों (Students) के लिए ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था की गई, लेकिन अनेक अभिभावकों के पास एंड्रायड फोन न होने से उनके बच्चे शिक्षा से वंचित रहे।

शासन के निर्देश पर ग्यारह महीने बाद जूनियर विद्यालयों का संचालन करना सुनिश्चित किया गया। डे-वार कक्षाओं के संचालन में आज बुधवार को कक्षा-8 की कक्षाएं संचालित की गईं। प्रथम दिन बच्चों की उपस्थित कम रहने से विद्यालयों में रौनक नहीं रही।

ये भी पढ़ें- मालदा की रैली में बोलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी- भाजपा को सत्ता में लाने का मतलब है कि…

सफीपुर ब्लाक क्षेत्र के 52 जूनियर विद्यालयों में 1636 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण है, जिसमें मात्र 592 बच्चों (students) की विद्यालय में उपस्थित रही, जिसमें सबसे कम 33 बम्हना न्याय पंचायत में और सबसे अधिक 115 देवगांव न्याय पंचायत के विद्यालयों में बच्चे उपस्थित हुए।

ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी पर एक व्यक्ति ने लगाए ये गंभीर आरोप

बिना मास्क के खेलते नजर आए जूनियर विद्यालय में बच्चे

वहीं क्षेत्र के कुशैला जूनियर विद्यालय में बच्चे (students) बिना मास्क के खेलते नजर आए। जब मीडिया विद्यालय पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई। कैमरे का फ्लैस चमकते ही शिक्षक-शिक्षिकाएं मास्क लगाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

Related Articles

Back to top button