उन्नाव : संघ बनाकर कृषि विभाग की योजनाओं से किसान ले सकते हैं लाभ- डॉ नंद किशोर
कृषि सूचना तंत्र के सुदृ़ढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विराट किसान मेला एवं प्र दर्शनी के आयोजन के द्वितीय दिन के अवसर पर उप कृषि निदेशक डा. नन्द किशोर ने अपने सम्बोधन में कहा कि
कृषि सूचना तंत्र के सुदृ़ढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विराट किसान मेला एवं प्र दर्शनी के आयोजन के द्वितीय दिन के अवसर पर उप कृषि निदेशक डा. नन्द किशोर ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीकरण करायें और यदि पंजीकरण के समय आधार एवं बैंक खाता संख्या गलत हो गया है, तो उसे राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आकर संशोधित करा लें साथ ही किसान कृषक उत्पादक संघ बनाकर कृषि विभाग की योजनाओं से लाभांवित हो सकते है। उन्होंने कहा कि किसान भाई जैविक खेती कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते है। जैविक खेती करने से मृदा स्वस्थ होगी एवं किसान का परिवार भी जैविक उत्पाद के सेवन से स्वस्थ रहेगा।
ये भी पढ़ें – लखनऊ: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी राजधानी, बेखौफ दबंगों ने युवक को मारी गोली
उप कृषि निदेशक ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि सरकार बीज, खाद, कृषि यंत्र, सोलर पम्प कम लागत पर कृषकों को उपलब्ध हो इसके लिये सरकार 50 से 80 प्रतिशत तक का अनुदान भी दे रही है। दूसरी ओर किसानों की उपज भी समर्थन मूल्य पर क्रय करने की भी व्यवस्था कर रही है। उन्होने किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन करने का भी आह्वन किया।
संदीप कुमार शाखा प्रबंधक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित कृषक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये साथ ही उन्होने कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। मेले में 488 कृषक विभिन्न खण्डों से उपस्थित हुये। कार्यक्रम में जनपद उन्नाव के अतिरिक्त समीपवर्ती जनपद फतेहपुर, रायबरेली से भी किसान उपस्थित हुये। इस अवसर में विकास शुक्ला कृषि रक्षा अधिकारी उन्नाव, डी0के0 वर्मा भूमि संरक्षण अधिकारी उन्नाव, मनोज कुमार पशु चिकित्साधिकारी सुमेरपुर, संदीप कुमार शाखा प्रबंधक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक एवं जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :