उन्नाव : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में DM का फूटा गुस्सा…
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अनिल त्रिपाठी को निर्देश दिये कि जनपद में मार्ग दुर्घटनाये बढ़ रही है,मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिये परिवहन विभाग द्वारा ठोस कदम उठाये जाय जिससे मार्ग दुर्घटनाओ पर अंकुश लग सके,। समीक्षा के दौरान परिवहन निदेशालय द्वारा दुर्घटनाओं से सम्बन्धित जारी शासनादेश उपलब्ध न कराये जाने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के परियोजना निदेशक लखनऊ के मीटिंग में न उपस्थित होने के कारण एवं 01 जनवरी से टोल प्लाजा पर फास्टटैग अनिवार्य होने के कारण टोलप्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था के इतजाम की जानकारी न देने के कारण उनका जवाब तलब करते हुये स्पष्टीकरण मांगा गया।
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: बैठक से पहले किसानों ने सरकार को भेजा जवाब, सिर्फ इन चार मुद्दों पर करेंगे बात…
जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाये न हो सुगम यात्रा हो इस मीटिंग का मूल उद्देश्य है यदि सक्षम अधिकारी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नही उपलब्ध होते है तो ऐसी बैठको का कोई महत्व नही रह जाता है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अनिल त्रिपाठी को निर्देश दिये है कि एन0एच0आई अधिकारियों के मनमाने तरीके से काम करने एवं मीटिंग मे न उपलब्ध होने के कारण शासन को पत्र लिखा जायें, उन्होंने मीटिंग को स्थागित करते हुये सचेत किया कि अगली मीटिंग में पूरी तैयारी के साथ आयें ताकि सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित ठोस रणनीति बनायी जा सके।
Report- Sumit Yadav
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :