उन्नाव: DM की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक, दिए गए ये निर्देश…

उन्नाव (Unnao) के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार (District Magistrate Ravindra Kumar) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा नियमावली 2015 के अन्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक (Meeting) आहूत की गयी।

उन्नाव (Unnao) के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार (District Magistrate Ravindra Kumar) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा नियमावली 2015 के अन्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक (Meeting) आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में आधार सीडिंग की स्थिति पर निर्धारित रोस्टर बनाकर विशेष अभियान चलाकर विक्रेतावार प्रतिदिन 10-10 विक्रेताओं से बचे हुये अनसीड डाटा के आधार पर आधार कार्ड प्राप्त कर 01 माह में शत प्रतिशत आधार सीडिंग कराने के निर्देश दिये गये।

इस बैठक (Meeting) में जिलाधिकारी (District Magistrate) ने जनपद में रिक्त दुकानों की स्थिति पर निर्देशित किया गया कि 15 दिवसों में तत्काल रिक्तता के सापेक्ष नयी दुकानों की नियुक्ति कराना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन कार्यालय में जनता के माध्यम से प्राप्त राशन कार्डो/यूनिटों में संशोधन तत्काल कराना सुनिश्चित करें। प्राक्सी सुविधा का अनुचित लाभ विक्रेता द्वारा न किया जाये। जिस तहसील में विक्रेता द्वारा सर्वाधिक प्राक्सी की जाए सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक की जवाबदेयी तय की जाए। एसएफसी के गोदामों पर सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। इलेक्ट्रानिक काटों से ही सभी जगह आवश्यक वस्तुओं की तौल की जाए। गोदाम से खाद्यान्न की निकासी शतप्रतिशत पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के सत्यापन के उपरान्त हो।

ये भी पढ़ें – हिंसा के बाद इस किसान संगठन ने खुद को आंदोलन से किया अलग, कहा- लोग सिर्फ नेता बन रहे…

बैठक (Meeting) में जिला प्रबन्धक उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आवश्यक वस्तु निगम उन्नाव, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रंजना गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गंगाघाट, जिला खाद्य विपणन अधिकारी उन्नाव, श्री शिव प्रकाश शर्मा पुत्र स्व. रामस्वरूप निवासी ग्राम व पोस्ट हफीजाबाद बांगरमऊ, रजनीश वर्मा पुत्र स्व. रामखेलावन वर्मा, निवासी ग्राम व पोस्ट चमियानी, पुरवा उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button