उन्नाव: जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संपन्न, दिए गए ये निर्देश…
उन्नाव जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी सभागार में मंगवार देर शाम चली जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई।
उन्नाव जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी सभागार में मंगवार देर शाम चली जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई। बैठक (Meeting) के दौरान जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम, टीकाकरण, आशा एवं लाभार्थी भुगतान, नीति आयोग के डैशबोर्ड ,अनमोल एप, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम ,कन्या सुमंगला कार्यक्रम ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कोविड-19, पल्स पोलियो व एसीएफ अभियान के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं, कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन एवं स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को दिए।
आयुष्मान भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड विहीन परिवारों के शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाए जाने के संबंध में निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में गोल्डन कार्ड विहीन परिवार का गोल्डन कार्ड बनवाने का कार्य अभियान के बाद भी जारी रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लॉक वार समीक्षा करें तथा छूटे हुए परिवारों का गोल्डन कार्ड बनवाना प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कन्या सुमंगला कार्यक्रम के पात्र फार्मों की फीडिंग शत प्रतिशत पूर्ण की जाए।
ये भी पढ़ें – समुद्र किनारे बिकिनी में आग लगा रही हैं इस इटैलियन मॉडल की हॉट फोटोज़, बॉलीवुड के इस बड़े अभिनेता को कर रही हैं डेट
कोविड-19 टीकाकरण तैयारी की समीक्षा के संबंध में निर्देश दिया कि ब्लॉक वार कोल्ड चैन प्वाइंट, एईएफआई कमेटी, वैक्सीनेशन कार्य योजना का पुनः परीक्षण कर ले। उन्होंने बैठक (Meeting) में निर्देश दिया कि शासन स्तर से जारी दिशा निर्देश एवं गूगल के माध्यम से जारी दिशा निर्देश को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तक तथा फ्रंटलाइन वर्कर तक संदेश को अवश्य पहुंचाएं।
माह जनवरी 2021 में चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान एवं क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एसीएफ अभियान के संबंध में निर्देश दिया कि 2 जनवरी से 12 जनवरी तक चलाए जा रहे एसीएफ अभियान एवं 17 जनवरी से पल्स पल्स पोलियो अभियान के सभी इंडिकेटर पर कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा अभियान को पूरी गंभीरता के साथ संचालित करें।
ये भी पढ़ें – किसान आंदोलन: तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी सरकार – सूत्र
समीक्षा बैठक (Meeting) में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैप्टन आशुतोष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अंजू कुमार दुबे, डॉ धीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश सिंह, अपर मुख्य अधिकारी डॉक्टर एके रावत, डॉ. तन्मय कक्कड़, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, डॉ जे आर सिंह, उप मुख्य अधिकारी डॉ वीके गुप्ता ,जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी लाल बहादुर यादव सहित सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :