उन्नाव : पीएम के किसान संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष …

उन्नाव से खबर है, यहां किसान बिल को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए गए भ्रम को लेकर किसानों को बीजेपी जागरूक करने में जुटी है।

उन्नाव से खबर है, यहां किसान बिल को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए गए भ्रम को लेकर किसानों को बीजेपी जागरूक करने में जुटी है। आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उन्नाव पहुंचे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यहां असोहा क्षेत्र में आयोजित पीएम के किसान संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रगतिशील किसानों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया है । वहीं संवाद कर किसान बिल पर जागरूक किया। उन्होंने कहा की विपक्ष द्वारा किसान बिल को लेकर भ्रमित किया जा रहा है, किसान बिल किसानों के हित के लिए है। वहीं पूर्व की सरकारों पर जमकर हमला बोला कहा की पहले प्रदेश में गुंडे घूमते थे , अब जेल में घूम रहे हैं । कुंभ मेला व कावंड़ियों पर पुष्प वर्षा को भी गिनाया।

ये भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड को कमरे में बुलाकर गर्लफ्रेंड कर रही थी ये काम, जब घरवालों ने देखा तो पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

उन्नाव के असोहा ब्लॉक में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे । यहां बीजेपी जिलाध्यक्ष राज किशोर रावत, पुरवा विधायक अनिल सिंह ने भगवा पगड़ी पहनाकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया । वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया । आपको बता दें की यहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों के संवाद किया और उन्हें केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल को लेकर जागरूक किया । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों को बिल के फायदे बताए । इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को भी दूर करने का प्रयास किया । किसानों के बीच पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किसानों से वार्ता कर उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा की अटल जी नाम से ही नहीं मन से भी अटल थे। जो ठान लेते थे उस करके रहते थे । उनके निर्णय भी अटल होते थे और उनके विचार भी अटल थे । उनका देश के प्रति समर्पण भी अटल था ऐसे थे राष्ट्र गौरव अटल बिहारी बाजपेई जी । वहीं विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले गुंडे बदमाश एके 47 लेकर सड़कों पर घूमते थे, अब माफियाओं पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है । कहा कि सपा सरकार में कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने पर रोक होती थी योगी ने हेलीकॉप्टर से पुस्प वर्षा कर कांवड़ियों का सम्मान किया है । श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को मोदी ने सार्थक किया है। जम्मू कश्मीर से 370 व 35 ए हटाने का दम मोदी ने दिखाया है। जिसका उदाहरण है कि जम्मू में हुए चुनाव में दलित कश्मीर के अंदर अब जीत रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा की मोदी जी के ऊपर कोई आरोप नहीं लगा सकता, मोदी जी का सपना गरीबों के कल्याण के लिए है।

रिपोर्ट- नीरज द्विवेदी

Related Articles

Back to top button