राजधानी दिल्ली में कम होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आज से इन चीजों में होगा बदलाव
देश में कम होते कोरोना के आतंक को देखते हुए अब देश की कई राज्य सरकारों ने अपने-अपने यहां कोरोना प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाना शुरूकर दिया है।
देश में कम होते कोरोना के आतंक को देखते हुए अब देश की कई राज्य सरकारों ने अपने-अपने यहां कोरोना प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाना शुरूकर दिया है। ताकि कोरोना की वजह से व्यापार और गरीब लोगों पे जो असर पड़ा है, उसको कम किया जा सके। इसी क्रम में देश की राजधानी दिल्ली में भी केजरीवाल सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों के साथ अनलॉक करने का फैसला लिया है।
इसी के बाद डीडीएमए ने भी एक आदेश जारी करते हुए राजधानी में सोमवार से स्पोर्ट्स कम्प्लेक्सेस और स्टेडियम को खोलने के निर्देश जारी किये है। इसके साथ में सरकारी दफ्तरों में ग्रेड-1 ऑफिसर 100% क्षमता के साथ में काम करेंगे वही बाकी कर्मचारी 50% ऑफिस और 50% वर्क फ्रॉम होम करेंगे। प्राइवेट दफ्तरों में भी 50% क्षमता के साथ सुबह 9-5 खुले रहेंगे। इसके अलावा सभी मार्केट, मार्केट काम्प्लेक्स और मॉल सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे ,रेस्टोरेंट 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुलेंगे अथवा बार 50% बैठने की क्षमता के साथ खुले रहेंगे ।
अनलॉक के बावजूद ये स्थान रहेंगे बंद
दिल्ली सरकार के अनलॉक वाली प्रक्रिया में कुछ पब्लिक प्लेसेस को अभी भी बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिनमे सिनेमाघर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, वॉटर पार्क, ऑडिटोरियम, असेम्बली हॉल, बिजनेस टू बिज़नेस एक्जीबिशन, स्पा, स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल, कोचिंग, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, सभी समाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, एकेडमिक, सांस्कृतिक, त्योहारों से सम्बंधित आयोजनों पर पाबंदी होगी, स्विमिंग पूल जैसे मनोरंजनिक स्थल शामिल है।
दिल्ली मेट्रो 50 % क्षमता के साथ दौड़ेगी
दिल्ली सरकार के अनलॉक प्रक्रिया में दिल्ली मेट्रो को 50% क्षमता के साथ के साथ चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही डीटीसी और क्लस्टर बसों को अधिकतम 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलाया जा सकेगा। ऑटो और रिक्शा में केवल 2 यात्री ही सवारी कर पाएंगे। इसके अलावा राजधानी में मैरिज हॉल बैंक्विट हॉल और होटल में अधिकतम 50 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत दी गयी है। धार्मिक स्थलों को भी बिना श्रद्धालुओं के खोलने की अनुमति दे दी गयी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :