Unlock 6.0 Guidelines: देश में आज से शुरू हुआ अनलॉक 6.0, जानें किन चीजों पर मिलेगी छूट
देश में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है पर इसी बीच राहत की खबर ये है कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में पहले के मुकाबले गिरावट हुई है
देश में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है पर इसी बीच राहत की खबर ये है कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में पहले के मुकाबले गिरावट हुई है। इसी क्रम में आज से भारत में अनलॉक 6.0 की शुरुआत हो रही है। हाल- ही में गृह मंत्रालय ने बताया था कि अनलॉक 6.0 कोई और ढील नहीं दी जाएगी और पिछले महीने जारी किए गए अनलॉक 5.0 दिशानिर्देश 30 नवंबर तक लागू रहेंगे। वहीं राज्यों के कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़े-इस तारीख से तमिलनाडु में खुलेंगे स्कूल और थियेटर
एक नवंबर से राजधानी दिल्ली में बसें अपनी पूरी क्षमता से चलेंगी। दिल्ली से अंतरराज्यीय बस सेवाओं के भी आज से खुलने की संभावना है।
इसके अलावा, गोवा में काफी वक्त से बंद चल रहे कसिनो आज से खुलेगे ।कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर को बंद कर दिया गया था जिसे आज फिर से खोला जाएगा।
शानिवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया था कि यात्रियों को एक नवंबर से डीटीसी बसों की सभी सीटों पर बैठने अनुमति दी जाएगी। दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर स्कीम की बसों में खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
वहीं मुंबई में रविवार से 610 और लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। इसमें सेंट्रल रेलवे की 314 ट्रेनें और पश्चिम रेलवे की 296 ट्रेनें शामिल हैं।कोविड-19 लॉकडाउन लागू होने से पहले, 3,141 लोकल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था। जिसे कोरोना काल के चलते रोक दिया गया था।
Unlock 6.0 के तहत रविवार से गोवा में कसिनो 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया था कि यह निर्णय राज्य में पर्यटन गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :