अनोखी शादी: बिजनौर में इस दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए लगी गांववालों की भीड़, देख आप भी रह जायेंगे हैरान

बिजनौर अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी शादी के बंधन में बंधे । अहमदाबाद की रहने वाली हिताली के साथ की है शादी । हिताली इंडिगो एयरवेज में पायलेट है ।

Unique wedding : बिजनौर अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी शादी के बंधन में बंधे । अहमदाबाद की रहने वाली हिताली के साथ की है शादी। हिताली इंडिगो एयरवेज में पायलेट है । राहुल की शादी 8 दिसम्बर को अहमदाबाद में सम्पन्न हुई है  । राहुल आज अपनी दुल्हन को हेलीकाप्टर से लेकर गांव पहुंचे है । राहुल को देखने वालों का गांव में तांता लग गया था । भारी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे ।

राहुल चौधरी कबड्डी के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी है

हेलीकाप्टर से अपनी दुल्हन को लेकर उतरा ये शख्स किसी परिचय का मोहताज नही है । जी हां हम बात कर रहे है कबड्डी के स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी की । राहुल चौधरी कबड्डी के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी है।

ये भी पढ़ें – कन्नौज : नाग-नागिन की अमर प्रेमकहानी, नाग के शव पर नागिन ने भूख-प्यास से तोड़ा दम

बिजनौर जिले के छोटे से गांव जलालपुर छोईया के एक छोटे से किसान परिवार में जन्मे राहुल आज बुलंदी के उस मुकाम पर है जहाँ पहुंचना आसान ही नजी बल्कि नामुमकिन है । राहुल के पिता रामपाल सिंह पेशे से किसान है और होमगार्ड की नोकरी करते है । माता ग्रहणी है ।

शादी को लेकर बेहद खुश भी नजर आ रहे है

राहुल की शादी अहमदाबाद के बड़े उद्योगपति की बेटी हिताली के साथ हुई है । हिताली इंडिगो एयरवेज में पायलेट के पद पर कार्यरत है। राहुल चौधरी से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने अपने इस मुकाम तक पहुंचने तक की दास्तान शेयर की है साथ ही शादी को लेकर बेहद खुश भी नजर आ रहे है ।

ये भी पढ़ें – उन्नाव: पूजा कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा कि लोग मान बैठे ‘देवी मां का प्रकोप’

उधर राहुल की पत्नी से बात की गई तो वो भी राहुल के साथ शादी करके अपने को खुश नसीब बता रही है और कह रही है कि जहां राहुल रहेंगे मैं भी वहीं रहूंगी ।

आज राहुल चौधरी अपनी पत्नी को हेलीकाप्टर से लेकर दोपहर अपने पैतृक गांव जलालपुर छोईया पहुंचे । जहाँ पर पहले से ही सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे ।हर कोई राहुल और उसकी पत्नी को देखने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहा था ।

 

रिपोर्ट:- फैसल खान बिजनौर

Related Articles

Back to top button