लखनऊ : राज्यपाल से मिले आठवले, मायावती के बारे में कही ये बड़ी बात

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। कहा कि राज्यपाल महोदया से मैंने बात की और  उनको मेमोरेंडम दिया। हाथरस की घटना भयंकर थी। मैं हाथरस जाना चाहता था, लेकिन प्रशासन ने अभी मना किया है। 

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात (Ramdas Athawale met Governor) की। कहा कि राज्यपाल महोदया से मैंने बात की और  उनको मेमोरेंडम दिया। हाथरस की घटना भयंकर थी। मैं हाथरस जाना चाहता था, लेकिन प्रशासन ने अभी मना किया है। 

दलित अत्याचार की राजनीति नही होना चाहिए। अत्याचार हो रहे है यह बात सही है, लेकिन सिर्फ योगी सरकार में कहना सही नही।  यूपी में राजनीति करने आये राहुल गाँधी जबकि राहुल राजस्थान नही गए। दलित अत्याचार की राजनीति नही करना चाहिए।

परिवार के नार्को टेस्ट को लेकर सीएम से बात करूंगा

मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलूंगा।  अंतिम संस्कार गड़बड़ी से किया गया है। पुलिस की गलती हुई है, इसलिए सस्पेंड किया गया।  डीएम पर भी कार्यवाई की मांग करूंगा। फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए और एक साल में फैसला होना चाहिए। सरकार को दोषी ठहराने के बजाय सुझाव देना चाहिए। CBI इंक्वायरी की बात करूंगा। रामदास आठवले  कि  जल्द ही हाथरस जाऊंगा। उन्होंने कहा कि हर पुलिस स्टेशन में एक टीम होना चाहिए जो दलित अत्याचार के खिलाफ जांच करें। यूपी में भी दलितों पर अत्याचार होते हैड्रग लेने वाले लोगों को फ़िल्म में काम नही देना चाहिए।  साथ ही उन्होंने कहा कि बलरामपुर मामले पर भी बात करूंगा।

रामदास आठवले ने मायावती पर बोला हमला 

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मायावती पर हमला  बोलते हुए  कहा किमायावती के कार्यकाल में भी अत्याचार हुए। मायावती को छोड़कर बहुत से लोग हमारी पार्टी में आ रहे है। बीजेपी और हमारा गठबंधन होता है तो दलित वोट बीजेपी को मिलेगा। देश के साथ यूपी में भी जातिवाद है। एक दिन आएगा यूपी में BSP की जगह RPI होगी।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button