अलीगढ़ :141वीं राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ
अलीगढ़ महोत्सव के रूप में लगने जा रही 141वी नुमाइश का आगाज हो चुका है। जिला प्रशासन का दावा है,
अलीगढ़ महोत्सव के रूप में लगने जा रही 141वी नुमाइश का आगाज हो चुका है। जिला प्रशासन का दावा है, अबकी बार लगने वाली नुमाइस पहले से भी ज्यादा खास रहेगी,आज नुमाइश का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री व गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह व प्रभारी मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।
ये भी पढ़ें – अंधविश्वास में इस कदर अंधी हो गयी बहू ने तंत्र- मंत्र का सहारा लेकर ससुर के साथ कर डाला ऐसा ‘खौफनाक काम’ की जानकर उड़ जायेंगे होश
तालीम और तहजीब की नगरी गंगा-जमुनी तहजीब की प्रतीक अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश (राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी) का आगाज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सुरु हो गया है,केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने फीता काटकर और कबूतर उड़ाकर इसका शुभारंभ किया है। शाम करीब साढ़े चार बजे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने मित्तल गेट पर फीता काटा और गुब्बारे व कबूतर उड़ाए। वहीं 141वी नुमाइश में वैसे तक हर चीज खास होती है लेकिन अगर बात प्रदर्शनी के नाम की कही जाए तो यहां के बाजार में अपनी दुकानों कक लगाने के लिए अलग अलग राज्यों के लोगों को नुमाइश का काफी इंतजार रहता है,साथ ही बॉलीवुड के तमाम तरह के कलाकारों को यहां आम जनता के मनोरंजन के लिये बुलाया जाता है,वहीं प्रदर्शनी अध्यक्ष व डीएम चंद्रभूषण का कहना है कि इस बार पांच फरवरी से लेकर दो मार्च तक नुमाइश प्रस्तावित है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं। इस बार की नुमाइश पिछले सालों से बेहतर होगी। इसमें जनता के मनोरंजन के साथ ही जिले की औद्योगिक व कृषि प्रगति की भी झलक दिखाई देगी। दरबार हाल, कृष्णांजलि नाट्यशाला में भी आयोजन होंगे।
वहीं जनरल वीके सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया अलीगढ़ नुमाइश का कार्यक्रम काफी अच्छा कार्यक्रम है।अलीगढ़ के कार्यक्रम में नवीन भारत की छवि दिखाई देती है।
रिपोर्ट-खालिक अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :