बिजनोर : सपा कार्यकर्ताओं पर मुक़दमे लगाना दुर्भाग्यपूर्ण : सरफ़राज़ सिद्दीक़ी
केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि क़ानूनो के ख़िलाफ़ समाजवादी पार्टी की किसान यात्रा प्रस्तावित है लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन के माध्यम से इसको लगातार बाधित किया जा रहा है
बिजनोर। केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि क़ानूनो के ख़िलाफ़ समाजवादी पार्टी की किसान यात्रा प्रस्तावित है लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन के माध्यम से इसको लगातार बाधित किया जा रहा है और सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ पर मुक़दमों की कार्यवाही की जा रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।यह सीधे तौर पर संविधान द्वारा प्रदत्त जन अधिकारो का हनन है।योगी सरकार द्वारा तुरंत इन मुक़दमो को वापस लिया जाना चाहिए।यह बात समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव सरफ़राज़ सिद्दीक़ी ने एक प्रेस नोट जारी कर कही।
ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…
साथ दिसम्बर से समाजवादी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा काले कृषि कानूनो के ख़िलाफ़ किसान यात्रा का आह्वान किया गया है।लेकिन प्रदेश सरकार लगातार पुलिस के बल पर सपा कार्यकर्ताओ को प्रताड़ित कर उन्हें विभिन्न मुक़दमों मे धकेल रही है।इसी के तहत हल्दौर मे भी 10दिसम्बर को ज़िलाअध्यक्ष राशिद हुसैन के नेतृत्व मे किसान यात्रा का आयोजन किया गया था जिसे हल्दौर से नहटौर तक जाना था।लेकिन योगी सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने दमनकारी रवैया अपनाते हुए हल्दौर ही रोक लिया जिस वजह से सपा कार्यकर्ताओ को वही बालकिशनपुर चौराहे पर ही धरने पर बैठना पड़ा।अब प्रशासन के लोग कई सपा कार्यकर्ताओ पर गम्भीर धराओं मे मुक़दमा दर्ज कर रहा है जो कि जनअधिकारो का खुला हनन है।प्रशासन को तुरंत इन मुक़दमों को वापस लेना चाहिए क्यूँकि समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इन काले कानूनो का विरोध कर रहा है और यह विरोध किसान यात्रा के रूप मे आगे भी जारी रहेगा।यह किसानो की आवाज़ को दबाने की साज़िश है ताकि समाजवादी पार्टी के लोग डर जाए और किसान आंदोलन मे हिस्सा ना ले।लेकिन जब हमारे नेता अखिलेश यादव ख़ुद इस आंदोलन मे किसान यात्रा के माध्यम से सरकार के फ़ैसले का विरोध कर रहे हैं और उन्हें भी गिरफ़्तार किया गया था इसलिए पूरे प्रदेश मे यह किसान जारी रहेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :