UNDP ने की एक्टर सोनू सूद की तारीफ, जानिए मामला

कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन के बीच हजारों लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद लगातार चर्चा में हैं।

कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन के बीच हजारों लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद लगातार चर्चा में हैं। एक तरफ न सिर्फ लोग आज भी किसी ने किसी मदद के लिए उनसे संपर्क कर रहे हैं बल्कि दूसरी तरफ उनके अच्छे काम की हर जगह तारीफ हो रही है। इस बीच, यूनाइटेड नेशंस डेवपलमेंट प्रोग्राम ने सोनू सूद की तारीफ करते हुए उन्हें स्पेशल ह्यूमेनेटेरियन एक्शन अवॉर्ड से नवाजा है। इस पर प्रियंका चोपड़ा ने एक्टर को बधाई दी है।

प्रियंका चोपड़ा ने किया ट्वीट

प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा- सोनू सूद आपको बधाई, आप ये डिजर्व करते हैं। आप भगवान के लिए काम कर रहे हैं, ये बहुत प्रभावित करता है। आप जो कर रहे हैं इसके लिए बहुत धन्यवाद।

इस सम्मान पर खुशी व्यक्त करते हुए सोनू ने कहा कि वह यूएनडीपी का समर्थन करते हैं। एक्टर का कहना है, ‘यह एक दुर्लभ सम्मान है। संयुक्त राष्ट्र की मान्यता बहुत खास है। मैंने बिना किसी उम्मीद के अपने देशवासियों के लिए वो किया जो मुझसे हो सका। हालांकि इस तरह से सम्मान मिलने से अच्छा लगता है। मैं 2030 तक एसडीजी (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स) हासिल करने के प्रयासों में यूएनडीपी का पूरा समर्थन करता हूं। इन लक्ष्यों के कार्यान्वयन से पृथ्वी और मानव जाति को बहुत फायदा होगा।’

सोशल मीडिया पर साथी फिल्मी हस्तियों से लेकर उनके फैंस इस अवॉर्ड के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं और इन कार्यों के लिए तारीफ भी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button