अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने की महाराणा प्रताप की मूर्ति को छतिग्रस्त

तेज रफ्तार ट्रक ने शहर के चौराहे पर स्थित शूरवीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को छतिग्रस्त कर दिया है .

उत्तर प्रदेश के बाँदा में देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने शहर के चौराहे पर स्थित शूरवीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को छतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. जैसे ही स्थानीय लोगों को इस विषय की सूचना मिली तो तत्काल प्रभाव से स्थानीय लोगों के द्वारा चौराहे पर चक्का जाम कर जल्द से जल्द मूर्ति स्थापित करने की बात कही गई।

जाम की स्थिति को देख मौके पर पहुचे जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को आश्वाशन देते हुए जाम खुलवाने का काम किया। बताते चलें कि पूरा मामला बाँदा जनपद के महाराणा प्रताप चौराहे का है जहां पर कई वर्षों से महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित है जिसे देर रात शराब के नशे में धुत्त ट्रक ड्राइवर ने तेज रफ्तार में ठोकर मार दी जिसकी वजह से महाराणा प्रताप की मूर्ति पूरी तरह से टूट गयी और ट्रक चालक व ट्रक भी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है.

घटना के बाद स्थानीय पुलिस चौकी के द्वारा तत्काल ट्रक व चालक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है । और वहीं गुस्साए लोगों के द्वारा सुबह होते ही सड़क जाम कर अपना आक्रोश जताने का काम किया गया। जैसे ही जिला प्रशासन को जाम के विषय में जानकारी मिली तो मौके पर पहुच जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि महाराणा प्रताप हमारे तो हमारे देश के लिए भी एक मिशाल हैं.

उसको देखते हुए ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही महाराणा प्रताप की दूसरी और भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी लेकिन चौराहे के सुंदरी करण व चौड़ी करण की वजह से मूर्ति का निर्माण कार्य अचार सहिंता खत्म होने के बाद 12 मार्च से इसका कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिलाधिकारी के आश्वाशन के बाद सभी स्थानीय लोगों के द्वारा जाम खोलने का काम किया गया।

बाईट-अनुराग पटेल(जिलाधिकारी)

Related Articles

Back to top button