Ukraine-Russia Crisis:रूस ने उड़ाए यूक्रेन के कई सैन्य ठिकाने
राजधानी कीव का एयरपोर्ट भी शामिल है। पुतिन ने यूक्रेनी सेना को धमकी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द हथियार डाल दें नहीं तो युद्ध को टाला नहीं जा सकता है।
Ukraine-Russia Crisis: यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका और रूस किसी मुद्दे पर भिड़ गए हैं। दुनिया की ये दो महाशक्तियां पिछली एक सदी से एक-दूसरे को चुनौती देकर अपना वर्चस्व कायम करने की लड़ाई में लगी हुई हैं। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं और रूसी सेना ने यूक्रेन के कई सैन्य ठिकानों पर बमबारी शुरू कर दी है जिसमें राजधानी कीव का एयरपोर्ट भी शामिल है। पुतिन ने यूक्रेनी सेना को धमकी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द हथियार डाल दें नहीं तो युद्ध को टाला नहीं जा सकता है।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा
अमेरिकी ने भेजी सेना
बताया जा रहा है कि नाटो की इस कार्रवाई के बीच अमेरिका ने यूक्रेन में अपने सैनिक भेजने शुरू कर दिए हैं। रूस की घेराबंदी करने के लिए अमेरिकी सेना लातविया पहुंच गई है। जिसके बाद रूसी सेना को पीछे धकेलने का कार्य हो सकता है। हालांकि रूस अपने हमले को रोकने को तैयार नहीं है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसे लेकर अन्य देशों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों को इस मामले में दखल देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :