उज्जैन : IPS का लिफाफा लेते हुए IG कैमरे में हुए कैद, वीडियो वायरल
उज्जैन : IPS का लिफाफा लेते हुए IG कैमरे में हुए कैद, वीडियो वायरल।
IG v madhukumars : सोशल मीडिया पर उज्जैन के तत्कालीन आईजी वी मधुकुमार (IPS V Madhukumar) का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आईजी वी मधुकुमार एक पुलिसकर्मी से लिफाफा ले रहे हैं। शिवराज सरकार ने इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें देर रात ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद से हटा दिया।
ये हैं मध्य प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आईपीएस वी मधु कुमार बाबू। सभी सरकारों के चहते , सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो ये हमेशा मलाईदार पदों पर ही रहते हैं , भला क्यों नहीं , क्यूँ की मधु कुमार साहब का एकमात्र धर्म पैसा है, जमकर कमाओ, ऊपर वालों को हिस्सा दो और पावरफुल पदों पर बने रहो।
IG v madhukumars :-
- उज्जैन के तत्कालीन आईजी वी मधुकुमार 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
- सोशल मीडिया पर उज्जैन के तत्कालीन आईजी वी मधुकुमार का एक वीडियो वायरल है।
- वायरल वीडियो में आईपीएस अधिकारी एक लिफाफा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
- उसके बाद देर रात उनके ऊपर कार्रवाई हुई है। शिवराज सरकार ने उन्हें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद से हटा दिया है। हालांकि, उस लिफाफे में क्या था, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
पुराना है वीडियो
- विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि वीडियो 4 साल पुराना है।
- बताया जा रहा है कि 2016 में वी मधुकुमार उज्जैन आईजी के रूप में पदस्थ थे।
- यह वीडियो आगर मालवा सर्किट हाउस का है।
- हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी किसी ने नहीं की है।
- वायरल वीडियो में वी मधुकुमार को एक पुलिसकर्मी लिफाफा लाकर देता है।
- वह लिफाफा को अपने अटैची में रख कर वहां से निकल जाते हैं।
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं:-
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :- https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें:- https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें :-: https://www.youtube.com/c/theupkhabar
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :