यूजीसी ने देश 24 के विश्वविद्यालयों को किया  फर्जी घोषित, सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और दिल्ली में…

‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों में चल रहे फर्जी विश्वविद्यालयों (Fake Universities) के नाम की घोषणा की है।

‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों में चल रहे फर्जी विश्वविद्यालयों (Fake Universities) के नाम की घोषणा की है।देश में 24 स्वयंभू और गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों, फर्जी विश्वविद्यालयों की एक सूची जारी की। यूजीसी ने इन संस्थानों को फर्जी करार दिया है। आयोग की सूची के अनुसार इसमें सबसे ज्यादा संस्थान उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) और उसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (DELHI ) में हैं।

यूजीसी (University Grants Commission )के सचिव रजनीश जैन ने कहा, छात्रों और जनता को बताया जाता है कि वर्तमान में 24 स्वयंभू और गैर मान्यता प्राप्त संस्थान यूजीसी कानून का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं। इन्हें फर्जी विश्वविद्यालय (Fake University )घोषित किया गया है और इन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है।

24 संस्थानों को ‘यूनिवर्सिटी’ शब्द का प्रयोग करने का अधिकार नहीं

इस संबंध में यूजीसी ने नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है कि संसदीय अधिनियम व यूजीसी एक्ट (UGC Act) के अनुच्छेद 23 के नियमानुसार इन सभी 24 संस्थानों को ‘यूनिवर्सिटी’ शब्द का प्रयोग करने का अधिकार नहीं दिया गया है। ये गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान हैं जो यूजीसी एक्ट 1956 का उल्लंघन कर रहे हैं।

बता दें कि यूजीसी की इस फर्जी विश्वविद्यालयों (Fake Universities) की सूची में शामिल आठ संस्थान अकेले उत्तर प्रदेश में हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली में ऐसे सात और ओडिशा और पश्चिम बंगाल में दो-दो संस्थान हैं। इसके अलावा कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और महाराष्ट्र में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय है।

उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं ये फर्जी विश्वविद्यालय (Fake Universities) है-

वारणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी

महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय, प्रयाग

गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रोकॉमप्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़

उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसी कलां, मथुरा

महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़

इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, माकनपुर, नोएडा

राजधानी दिल्ली में चल रहे ये फर्जी विश्वविद्यालय (Fake Universities) है-

कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज

यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली

वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
एडीआर-सेंट्रिक जूरीडीकल यूनिवर्सिटी, राजेंद्र प्लेस
विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एमप्लॉयमेंट,

दिल्ली आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, रोहिणी.

Related Articles

Back to top button