सुल्तानपुर: जिला अस्पताल से पकड़े गए दो दलाल युवक

जिला अस्पताल में आने वाले रिश्तेदार व उनके परिजनों को हजारों रुपये बाहर की दवाई व इन्जेक्शन मंगवा कर अच्छी खासी रुपये कि दलाली करते थे। सूचना मिलने के बाद अस्पताल में चलाया गया चेकिंग अभियान.

आज जिला अस्पताल मे दलालों की दलाली चरम पर थी. कुछ दवा एमआर व कुछ संदिग्ध लोग द्वारा जिला अस्पताल के ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक अपनी दलाली का जाल बिछाया था. जिला अस्पताल में आने वाले रिश्तेदार व उनके परिजनों को हजारों रुपये बाहर की दवाई व इन्जेक्शन मंगवा कर अच्छी खासी रुपये कि दलाली करते थे। जिसकी सूचना जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एस सी कौशल को मिल रही थी। उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जिला अस्पताल में चेकिंग अभियान जारी कर दिया चेकिंग के दौरान एक न०ओपीडी कमरे मे डॉ.डीपी सिंह के कमरे से एक दवा दलाल युवक को पकड़ लिया।
उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने ओपीडी कमरा न०11में पहुंचे तो एक दलाल को वहां से पकड़ा जिसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को दिया।
घटना पर पहुंची पुलिस ने पकडे़ गयें दोनों संदिग्ध दवा दलालों को अपने कब्जे मे लेकर कोतवाली ले आई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एस.सी.कौशल ने कहा कि अस्पताल में कोई भी डॉ बाहर कि दवा लिखेगा तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही करेंगें मेरे यहां जो भी दवा उपलब्ध है वहीं दवा लिखें कोई भी संदिग्ध अस्पताल मे दिखाई देंगें तो उनके खिलाफ सख्त कर्रवाई किया जायेगा।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि जिला अस्पताल में दवा एम आर का आना भी प्रतिबंधित है। अगर इसी तरह अस्पताल के मुखिया का हंटर चलता रहेगा तो अस्पताल में आने वाले तिमारदारों को काफी राहत मिलेगी।और लोगों को सरकार के दवा संम्बन्धित सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
बाईट- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एस.सी.कौशल सुल्तानपुर
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button