दो औरतें शिकायत लेकर पहुंची थाने मामला सुन पुलिस के छूटे पसीने
उत्तराखंड में रूड़की से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली के एक मामले ने लोगों को हैरान कर दिया।
उत्तराखंड में रूड़की से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली के एक मामले ने लोगों को हैरान कर दिया। जब दो महिलाओं ने एक ही आदमी को अपना पति बताते हुए थाने जा पहुंची। इस केस ने तो पुलिस को भी दांतो तले उँगलियाँ दबाने को मजबूर कर दिया। फ़िलहाल मामला पुलिस के गले की फांस बन गया है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है।
ये मामला पति पत्नी और वो का था। जिसमें पति अपनी ही चचेरी साली को भगाकर कई महीनों से अलग रह रहा था। पुलिस ने मामलें की जाँच कर रही है और इस पहले को सुलझाने की कोशिश में जुटी है।
प्रदीप चार महीने पहले अपनी चचेरी साली को लेकर भाग गया था। उसी के साथ रहता था। चार महीने बाद 27 दिसंबर को प्रदीप की पत्नी ने उसे रूड़की बस स्टैंड पर पकड़ लिया। इस दौरान बस स्टैंड पर ही खूब हंगामा हुआ।
ये भी पढ़ें – Shocking : 70 साल के बुजुर्ग ने खुद से 45 साल छोटी लड़की से की शादी
मामले को लेकर तीनों सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे जिसके बाद रूड़की पुलिस ने मवाना थाने की पुलिस से शिकायत की। प्रदीप की पत्नी का आरोप है कि उसका पति चचेरी साली को बहला फुसलाकर उसके साथ भाग गया था। जिस पर चचेरी साली की ननद ने भी मवाना थाने में प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
छह साल पहले हुई थी प्रदीप की शादी
रूड़की से चांदनी कुरैशी कीदरअसल, रूड़की के पूर्वी अम्बरतालाब के पास रहने वाले प्रदीप की शादी 6 साल पहले मेरठ के मवाना में हुई थी। प्रदीप की चार पुत्रियां हैं। उसकी पत्नी अपनों बच्चों के साथ मायके में ही रहती थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :