आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड में मोटरसाईकिल सवार दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध निंयंत्रण एव वान्छित/ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एव क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष दीदारगंज धर्मेन्द्र कुमार सिहं मय हमराहियान द्वारा ग्राम सुधरपुर मे वांछित अभियुक्तो की तलाश की जा रही थी। 

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध निंयंत्रण एव वान्छित/ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एव क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष दीदारगंज धर्मेन्द्र कुमार सिहं मय हमराहियान द्वारा ग्राम सुधरपुर मे वांछित अभियुक्तो की तलाश की जा रही थी। 

तत्काल सुघरपुर तिराहे पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया

उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक मोटर सायकिल पर सवार 03 शातिर बदमाश जो चितारा महमूदपुर की ओर से सुघरपुर मुख्य मार्ग से होकर खेतासराय जौनपुर जाने वाले है तथा जिनके पास अवैध शस्त्र होने की सम्भावना है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल सुघरपुर तिराहे पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया ।

गाजियाबाद : गोद में चंद महीनों की ‘बिटिया’ और हाथों में ‘दफ्तर की फाइलें’, कुछ इस तरह की है इस IAS साहिबा की रोज की कहानी, निभा रही है माँ और ऑफिसर की जिम्मेदारी ..

व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया 

थानाध्यक्ष स्वय अपने हमराही बल के साथ टीम बनाकर लुक छिपकर उक्त सुधरपुर में फूलेश की ओर से आने वाले मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्तियो को रूकने का ईशारा किया गया। तो उक्त मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये पुलिस की दोनो टीमो द्वारा भाग रहे बदमाशो को घेरने का प्रयास किया गया तो पुलिस पार्टी पर मोटरसाइकिल सवार तीनो व्यक्तियो के ललकारने पर मोटरसाइकिल पर सवार पिछले व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया ।

दोनों अभियुक्त को चालान कर जेल भेजा जा रहा है

पुलिस पार्टी द्वारा प्रशिक्षित तरीके से अपना वचाब करते हुए दो बदमाशो को घेरकर आवश्यक बल प्रय़ोग कर पकड़ लिया गया। तथा एक बदमाश भागने में सफल रहा । मौके पर तलाशी से गिरफ्तार दोनो अभियुक्तगण के पास से एक अदद तमंचा,एक अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर व एक अदद तमंचा 12 बोर ,एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर,एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर ,08 अदद मोबाइल तथा एक अदद मोटरसाईकिल बरामद हुआ। दोनों अभियुक्त को चालान कर जेल भेजा जा रहा है एक अभियुक्त की तलाश जारी है।

 

Related Articles

Back to top button