आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में दो ईनामिया शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार
फूलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक फूलपुर रत्नेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वाहन तथा तलाश वांछित अभियुक्त की तलाश में जगदीशपुर पुलिया पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से दीदारगंज की तरफ से नहर रोड पकड़कर भोरमऊ चौराहा पुलिया की तरफ आ रहे हैं।
आजमगढ़:-फूलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक फूलपुर रत्नेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वाहन तथा तलाश वांछित अभियुक्त की तलाश में जगदीशपुर पुलिया पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से दीदारगंज की तरफ से नहर रोड पकड़कर भोरमऊ चौराहा पुलिया की तरफ आ रहे हैं। जिनके पास अवैध असलहा भी है जो जनपद आजमगढ़ में जनपद बलरामपुर से इनाम या घोषित अपराधी भी है किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के भोर मऊ चौराहा से करीब 200 मीटर आगे दीदारगंज की तरफ नहर रोड पकड़ कर जा रहे थे कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल पर बैठे दो व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति अचानक गाड़ी के पीछे मुड़कर भागना चाहे कि अचानक मोटरसाइकिल से गिर गए और भागने का प्रयास किए पुलिस से घिरा देख दोनों व्यक्तिपुलिस बल को लक्ष्य कर जान से मारने की नियत से फायर किए पुलिस बल द्वारा अपना बचाव करते हुए दौड़ा कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए व्यक्ति उसे नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम मनोज सिंह थाना मेहनाजपुर और दूसरे ने राकेश सिंह थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ बताया जिनकी मौके पर तलाशी लेने पर अभियुक्त गढ़ के पास से दो तमंचा दो खोखा कारतूस दो जिंदा कारतूस 315 बोर एक मोटरसाइकिल बरामद जिन का अपराधिक इतिहास अभियुक्त मनोज सिंह के ऊपर विभिन्न थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं वही राकेश सिंह के विरुद्ध लखनऊ सहित विभिन्न थानों में 20 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिन्हें गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
रिपोर्ट- अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :