लहसुन की दो कलियाँ बनाएंगी आपके पतले-दुबले बालों को घना और मजबूत, जानिए कैसे

बाल हमारी खूबसूरती का सबसे अहम हिस्सा होते हैं. यही कारण है कि महिला हो या पुरुष सभी को अपने बालों से बहुत प्यार होता है. लंबे, घने और चमकदार बाल पाने की चाहत हर महिला की होती है.

लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी लंबे बाल पाना एक सपना बन ही रह जाता है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप भी लंबे बाल पा सकेंगी.

कुछ लहसुन की कलियां, 2 से 3 आंवला(ताजा कटा हुआ), एक छोटा प्याज(कटा हुआ), तीन चम्मच कैस्टर ऑयल, चार चम्मच नारियल का तेल।

ऐसे बनाएं तेल
सर्व प्रथम एक कटोरी में नारियल तेल तथा कैस्टर ऑयल को डालकर मिक्स कर लीजिए। इसके बाद इसमें आंवला, प्याज तथा लहसुन डालकर धीमी आंच पर पांच मिनट के लिए पकाना चाहिए।

फिर इसे आंच से हटा दीजिए तथा एक घंटे तक इसे तेल को ऐसे ही रहने दीजिए। बाद में इसे बालों में लगाना चाहिए। यह तेल लगाने से आपके बाल तेली से बढेंगे और खूबसूरत बनेंगे।

Related Articles

Back to top button