दिल्ली : दो बाजार सील, क्वारंटाइन लिव न देने से नाराज़ नर्सिंग स्टाफ ने किया आंदोलन

दिल्ली में लगातार कोरोना मरीज़ो की संख्या में वृद्धि हो रही है।  बीते 24 घंटो में 121 कोरोना मरीज़ों ने जान गवाई जिसको देखते हुए मास्क न लगाने वालों पे कड़ी कार्रवाई की शुरुवात हो गयी है।

दिल्ली में लगातार कोरोना मरीज़ो की संख्या में वृद्धि हो रही है।  बीते 24 घंटो में 121 कोरोना मरीज़ों ने जान गवाई जिसको देखते हुए मास्क न लगाने वालों पे कड़ी कार्रवाई की शुरुवात हो गयी है। त्योहारों के दौरान उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जिया उड़ा दी है। जिसके चलते नगर निगम ने उत्तरी दिल्ली में रविवार को कड़ा एक्शन लेने का आदेश दिया है।

आंवला नवमी आज, ये है इस दिन का महत्त्व, पूरी होती हैं संतान और धन की कामनाएं

दिल्ली के कई इलाकों में सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया जा रहा था।  वेस्ट डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक पंजाबी बस्ती मार्केट और जनता मार्केट नांगलोई में दुकानदार/ख़रीदार द्वारा दिल्ली सरकार की तरफ से जारी निर्देशों, जैसे मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना आदि का उल्लंघन किया जा रहा था। इसलिए डिज़ास्टर्स मैनेजमेंट एक्ट के तहत 30 नवंबर तक पंजाबी बस्ती मार्केट और जनता मार्केट,नांगलोई बंद करने का आदेश दिया गया है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र नांगलोई के जनता मार्केट को सील कर दिया गया है।  सोशल डिस्टेंसिग का पालन ना करने पर 30 नवंबर तक इस मार्केट को सील किया गया है।  जिला प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर यह बाजार बंद करा दिया।

क्वारंटाइन लीव न देने से नाराज़ दिल्ली नर्सिंग स्टाफ ने लिखा मेडिकल डायरेक्टर को खत

दूसरी तरफ दिल्ली नर्सिंग फेडरेशन ने क्वारंटाइन लीव न देने के खिलाफ मोर्चा खड़ा कर दिया है। उन्होंने क्वारंटाइन लीव न देने के फैसले को गैर कानूनी और कोरोना प्रोटोकॉल के विरुद्ध बताया।

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने क्वारंटाइन लीव खत्म करने के अस्पताल प्रशासन के फैसले के खिलाफ आवाज़ उठाई है। दिल्ली नर्सिंग फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी ने इस बारे में अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर को चिट्ठी लिखी है

क्वारंटाइन लीव न दिए जाने से नाराज़ दिल्ली नर्सिंग फेडरेशन ने आज पूरे दिन काला रिबन बांधकर विरोध करने का फैसला लिया है। वहीं 25 नवम्बर को सुबह 10 से 12 बजे के बीच नॉन कोऑपरेशन मूवमेंट की घोषणा की गई है। साथ ही उनका कहना है की इसके बावजूद मांग न माने जाने पर 27 नवम्बर को नर्सें सामूहिक कैजुअल लीव लेंगी।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button