क्या ये दो क्रिकेटर्स तोड़ पाएंगे ब्रायन लारा का रिकॉर्ड?, पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में तीस  शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने अपने स्पेशल शो वीरू की बैठक में ब्रायन लारा के रेकॉर्ड का जिक्र किया।

नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में तीस  शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने अपने स्पेशल शो वीरू की बैठक में ब्रायन लारा के रेकॉर्ड का जिक्र किया। वीरू ने बताया कि कौन से वो खिलाड़ी हैं जो ब्रायन के 16 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ सकता है। गौरतलब है कि टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान ब्रायन लारा के नाम है।

भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि इस रिकॉर्ड को तोड़ने की ताकत सिर्फ और सिर्फ दो बल्लेबाज रखते हैं वो हैं और वो हैं भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर। सहवाग का मानना है कि ये वो खिलाड़ी हैं जो इस महान रेकॉर्ड को धराशायी कर सकते हैं।

हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने एक शो शुरू किया है जिसका नाम है वीरू की बैठक। सोशल मीडिया पर अपने स्पेशल शो वीरु की बैठक में लारा के रेकॉर्ड का जिक्र करते हुए सहवाग ने कहा, ‘अगर कोई लारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है तो वो हैं डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा। अगर रोहित शर्मा के पास डेढ़ दिन उनके मुताबिक और उनका हुआ तो वो ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।’

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो रोहित शर्मा का उतना अच्छा टेस्ट रिकॉर्ड नहीं है. उन्होंने टेस्ट में अब तक एक पारी में सबसे ज्यादा 212 रन बनाए हैं। लेकिन वनडे में रोहित तीन डबल सेंचुरी लगा चुके हैं। वहीं अगर खुद वीरेंद्र सहवाग की बात करें तो इस बल्लेबाज ने टेस्ट इतिहास में दो बार तिहरा शतक जड़ा है। सहवाग ने टेस्ट में दो ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की पारी खेली थी।

Related Articles

Back to top button