बरेली में जमीन के विवाद में दो समुदाय भिड़े, पांच लोग हुए घायल

बरेली के बहेरी में नैनीताल हाईवे शेरगढ़ चौराहे की जमीन पर दो गुटों ने कब्जा कर लिया है। जिसमें भूमि उपयोग को लेकर दोनों समुदाय लंबे समय से आमने-सामने हैं।

बरेली (Baraily)  के बहेरी में नैनीताल हाईवे शेरगढ़ चौराहे की जमीन पर दो गुटों ने कब्जा कर लिया है। जिसमें भूमि उपयोग को लेकर दोनों समुदाय लंबे समय से आमने-सामने हैं। दोनों गुट एक-दूसरे पर नैनीताल हाईवे पर जमीन न होने का आरोप लगाते हैं, जिसके लिए बरेली (Baraily)  की बहेड़ी तहसील के लेखपाल आ जाते हैं, जिसके बाद दोनों गुट एक-दूसरे पर जमीन बढ़ाने का आरोप लगाते हैं। जिसमें अक्सर दो गुटों के बीच झड़प भी हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें – स्टाइलिंग के कारण यदि डैमेज हो गए हैं बाल तो आप भी आजमाएं इन्हें सही करने का ये उपाए

इस मामले में पहले गुट का आरोप है कि आज हम लेखपाल साहब के साथ जमीन नापने के लिए मौके पर पहुंचे, जहां लेखपाल अरविंद ने चयनित व्यक्ति को जमीन चिह्नित करने को कहा। हम लोगों की मदद से मैदान को चिह्नित करने जा रहे थे, उसी समय दूसरे गुटों के लोगों ने आकर हम पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।हममें से कई लोग घायल हो गए।

जिसे इलाज के लिए बरेली भेजा गया

वहीं दूसरे गुट का दावा है कि पहले समूह के लेखापाल को रिश्वत देकर नपत में हमारे हिस्से की जमीन से कई मीटर की दूरी पर उन्हें जमीन आवंटित कर दी गई है। जब हमने इसका विरोध किया, तो लोगों के पहले समूह ने हम पर हमला कर दिया, जिससे हमारी तरफ के कई लोग घायल हो गए। फिलहाल दोनों पक्षों ने मामले की जांच की मांग को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

Related Articles

Back to top button