ईद का खीर-पकवान बनाते समय खौलते दूध से झुलसे दो बच्चे, गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती
अलीगढ़ में एक परिवार में ईद के लिए घर मे बन रहे पकवान के दौरान खोलते हुए दूध का भगोना पलटने से दो मासूम बच्चे झुलस गए
अलीगढ़ में एक परिवार में ईद के लिए घर मे बन रहे पकवान के दौरान खोलते हुए दूध का भगोना पलटने से दो मासूम बच्चे झुलस गए. जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दरअसल, ऊपरकोट शहर कोतवाली के तुर्कमान गेट में रहने वाले अनवार के परिवार में ईद की खुशियां मनाई जा रही थी. वहीं, घर की महिलाएं पकवान बना रही थी. इस दौरान बच्चे भी करीब में ही खेल रहे थे. बताया जा रहा है कि खीर बनाते समय खौलते दूध का भगोना गिर गया.
जिससे गरम दूध की चपेट में 2 साल का तैमूर और 3 साल का अबू बकर आ गया. जो गंभीर रूप से खौलते दूध से झुलस गए. गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल है.
घटना के बारे में अनवार ने बताया कि खीर बनाने के लिए दूध को खौलाया जा रहा था. इस दौरान दूध को दूसरे बर्तन में पलट रहे थे. तभी खौलता दूध से भरा भगोना हाथ से छूट गया और करीब में ही बैठे बच्चे झुलस गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिवार में घटी इस घटना से ईद की खुशियां काफूर हो गई.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :