ट्विटर को मोदी सरकार ने दी चेतावनी, इन अकाउंट को बंद करें नहीं तो…

किसान आंदोलन के समर्थन में ट्विटर पर चलाए गए हैशटैग पर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए ट्विटर को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि, अगर ट्विटर सरकार की बात नहीं मानती है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

किसान आंदोलन के समर्थन में ट्विटर (twitter) पर चलाए गए हैशटैग पर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए ट्विटर (twitter) को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि, अगर ट्विटर सरकार की बात नहीं मानती है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ये नोटिस सरकार ने ट्विटर को इसलिए भेजा है क्योंकि बीते सोमवार को ट्विटर ने उन अकाउंट को फिर से बहाल कर दिया है जिन्हें सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय की शिकायत पर ब्लॉक कर दिया गया था. सरकार ने ट्विटर पर सख्त तेवर दिखाते हुए नोटिस जारी किया है.

सरकार की तरफ से लिखा गया है कि, #ModiPlanningFarmerGenocide हैशटैग के साथ ट्विटर (twitter) पर कंटेंट शेयर किया गया था जिसका मकसद नफरत, दंगा और अफवाह फैलाना था. नोटिस में ये भी कहा गया है कि, अगर ट्विटर इन अकाउंट पर दोबारा से कार्रवाई नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें – Farmers Protest: लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…

नोटिस में बताया गया है कि, नरसंहार को प्रोत्साहन देना फ्रीडम ऑफ स्पीच नहीं है. ये कानून-व्यवस्था के लिए खतरा है. दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर जो हिंसा की गई उसे देश दोबारा नहीं देखना चाहता है.

बता दें कि, हाल ही में किसान आंदोलन के समर्थन में ट्विटर (twitter) पर किसानों के नरसंहार के साथ लोगों ने जमकर ट्वीट किए थे. किसानों के नरसंहार से जुड़े हैशटैग चलाया गया था. सरकार ने ऐसे अकाउंट पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. ट्विटर (twitter) ने इन अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था.लेकिन बीते सोमवार को फिर से इन अकाउंट को चालू कर दिया था.

Related Articles

Back to top button