भारत सरकार के सख़्त कदम के बाद ट्वीटर ने मानी ये बात
देश में बनाये गए नए नियमों के अनुसार ट्वीटर ने देश में रेजिडेंट ग्रीवेंस ऑफिसर की नियुक्ति कर दी है। ट्वीटर ने विनय प्रकाश को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ-ही-साथ ट्वीटर ने अपने खिलाफ की गई कार्रवाई पर एक मासिक रिपोर्ट भी जारी की है।
भारत सरकार और ट्वीटर के बीच काफ़ी टाइम से चल रहा वाद विवाद कोर्ट में जाने के बाद अब शायद ये मामला सुलझने की ओर बढ़ रहा है। देश में बनाये गए नए नियमों के अनुसार ट्वीटर ने देश में रेजिडेंट ग्रीवेंस ऑफिसर की नियुक्ति कर दी है। ट्वीटर ने विनय प्रकाश को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ-ही-साथ ट्वीटर ने अपने खिलाफ की गई कार्रवाई पर एक मासिक रिपोर्ट भी जारी की है।
देश में बने नए आईटी नियमों के तहत अभी ट्वीटर को दो अन्य अधिकारियों की नियुक्ति भी करनी है जो अभी तक उसने नहीं की है।
कुछ इस प्रकार है नए आईटी नियम
भारत और ट्वीटर के बीच बवाल काफी समय से चल रहा है। नए आईटी नियम न मानने की वजह से ट्विटर लगातार विवादों के घेरे में है। नए आईटी नियमों के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाली सोशल मीडिया कंपनियों को तीन महत्वपूर्ण नियुक्तियां, मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करने की जरूरत है, नए नियमों के मुताबिक ये तीनों अधिकारी भारत के निवासी होने चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :