ट्विंकल खन्ना ने फिल्म ‘मेला’ को ट्रिब्यूट देते हुए एक ट्रक की तस्वीर की शेयर, जाने क्या हैं पूरा मामला

एक्टर-राइटर ट्विंकल खन्ना ने फिल्म ‘मेला’ को श्रद्धांजलि देते हुए एक फोटो शेयर की। दरअसल, एक ट्रक के पीछे ‘मेला’ फिल्म का पोस्टर लगा था, जिसे ट्विंकल ने रास्ते में स्पॉट किया। मजाक करते हुए ट्विंकल ने लिखा कि इस फिल्म ने उनपर और पूरे देश पर एक निशान छोड़ा है। इसके साथ ही ट्विंकल ने अपने फिल्मी करियर और फिल्म में एक्टिंग को लेकर भी कुछ लिखा है।

ट्विकंल के इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा उन्हें नहीं पता कि ये फिल्म देखने के बाद लोगों को डर लगा या फिल्म बेहतरीन लगी. ट्विकंल खन्ना ने लिखा,” कुछ चीजें, मुझे लगता है, टाइमलेस हैं! यह मेरे मैसेज में आज भी आया है और मैं क्या कह सकती हूं सिवाय इसके कि मेला निश्चित रूप से लोगों पर एक छाप या दाग छोड़ गई है, जो भी आप इसे और मेरे देश के बाकी हिस्सों पर देखते हैं.”

ट्विकंल ने खन्ना ने साल 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में परफॉर्मेंस के बावजूद दर्शकों को ‘मेला’ याद है. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बहुत बुरी तरह से पिट गई थी. मैंने कुछ ऐसा किया है जो किसी ने कभी नहीं देखा. वह खुद कहती हैं कि उन्हें न तो एक्टिंग में कोई दिलचस्पी थी और न ही उनमें इसके लिए टैलेंट है.

Related Articles

Back to top button