दिल्ली और पंजाब में कोरोना मरीजों की मदद के लिए Twinkle khanna ने डोनेट किये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स
देशभर में कोविड की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकार भी बिगड़ते हालात को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाते जा रही है। ऐसे में कई सितारें मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहे है।
ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में कोविड मरीजों के लिए अपने पति अक्षय कुमार के साथ मिलकर 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वितरण की घोषणा की थी, जिसके बाद अब उन्होंने पंजाब और दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का तीसरा स्लॉट वितरित किया है, जिसके लिए एक्ट्रेस ने खालसा एड का धन्यवाद किया।
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का तीसरा लॉट तैयार है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारा तीसरा लॉट दिल्ली के मरीजों को बांटा जाएगा.” वहीं, एक और तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “खालसा एड की मदद से एक और लॉट पंजाब के मरीजों को भेजा जाएगा.”
ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में कोरोना संक्रमितों के लिए 250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित किया था. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने यह जानकारी शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि एनजीओ की मदद से 250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया था. उन्होंने था, ‘मैं दैविक फाउंडेशन और उन सभी की भी आभारी हूं, जिन्होंने मेरी हेल्प की.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :