US Election 2020: चुनाव के बीच ट्रंप को ट्वीटर का बड़ा झटका
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार बाइडेन को 223 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जबकि ट्रंप को 212 वोट मिले हैं।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार बाइडेन को 223 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जबकि ट्रंप को 212 वोट मिले हैं। इस बीच ट्रंप और बाइडेन के बीच ट्वीट वॉर शुरू हो गया है। इस बीच चुनाव के नतीजों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक व्हाइट हाउस समेत कई वाणिज्य क्षेत्रों और बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़े-एक्ट्रेस पूनम पांडे पर गोवा में दर्ज हुई एफआईआर
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर भ्रामक होने वाला टैग करार दिया है। ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हम बड़ी जीत की ओर हैं, लेकिन वो चुनाव में धांधली करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे। मतदान बंद होने के बाद वोट नहीं डाला जा सकता।’ वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती के बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा- उम्मीद के मुताबिक नतीजे आ रहे हैं। भरोसा रखिए, हम चुनाव जीतने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि, अमेरिका में वोटों की गिनती के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का न्यूयार्क के मैनहटन स्थित ट्रंप टावर किले में बदल दिया गया है। बड़ी संख्या में हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों ने अपने ट्रकों के साथ ट्रंप टॉवर को घेर लिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :