तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन का बड़बोलापन पड़ा भारी, अब EU लगाएगा प्रतिबंध
इस्लामिक आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए फ्रांस को धमकी देना तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन को बहुत भारी पड़ने वाला है।
इस्लामिक आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए फ्रांस को धमकी देना तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन को बहुत भारी पड़ने वाला है। यूरोपीय यूनियन के देश भूमध्य सागर क्षेत्र में मौजूद गैसों के उत्खनन विवाद को लेकर तुर्की के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। भले ही यह कार्रवाई गैस विवाद को लेकर हो, लेकिन इसके पीछे तुर्की के फ्रांस विरोधी रुख को देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- हमीरपुर : सिपाही का नशे में ड्रामा करते लाइव वीडियो हुआ वायरल….
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ छेड़े गए अभियान से तुर्की बौखला गया है। हाल ही में उसके राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने मैक्रों पर हमला बोलते हुए उन्हें मुसीबत करार दिया था। अब अपनी फ्रांस विरोधी बयानबाजी के चलते एर्दोगन खुद मुसीबत में पड़ने जा रहे हैं। यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों ने प्रतिबंधों के प्रभाव को लेकर एक बैठक की है और माना जा रहा है कि 10 दिसंबर को तुर्की के खिलाफ नए प्रतिबंधों का ऐलान किया जा सकता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :