मुसलमानों का नया रहनुमा बने तुर्की के राष्ट्रपति, भारत से रिश्ते खराब कर फ्रांस को लिया निशाने पर,पढ़ें पूरा विवाद

तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैय्यप एर्दोगन दुनिया में मुसलमानों का नया रहनुमा बनने की कोशिश कर रहे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान तुर्की के संबंध केवल अमेरिका से ही नहीं, बल्कि भारत, सऊदी अरब, फ्रांस और ग्रीस से भी खराब हुए हैं।

अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैय्यप एर्दोगन दुनिया में मुसलमानों का नया रहनुमा बनने की कोशिश कर रहे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान तुर्की के संबंध केवल अमेरिका से ही नहीं, बल्कि भारत, सऊदी अरब, फ्रांस और ग्रीस से भी खराब हुए हैं। वे लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो किसी भी संप्रभु मुल्क के लिए स्वीकार नहीं हो सकता है। शनिवार को ही उन्होंने कट्टरपंथियों के खिलाफ फ्रांस के ऐक्शन पर भड़कते हुए इमैनुएल मैक्रों को दिमागी जांच करवाने की नसीहत दे दी।

यह भी पढ़ें: चीन से तनातनी के बीच दार्जिलिंग पहुंचे रक्षामंत्री, ड्रैगन को दी चेतावनी, कहा-भारत ये चाहता है कि तनाव खत्म हो

ऐसा नहीं है कि तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन पहली बार फ्रांस पर भड़के हैं। एर्दोगन तो फ्रांस पर युद्ध भड़काने तक का आरोप लगा चुके हैं। तुर्की ने सीधे शब्दों में कहा था कि इस क्षेत्र में सेना को तैनात कर फ्रांस बस तनाव को और बढ़ाएगा।

एर्दोगन भूमध्य सागर के गैस और तेल से भरे क्षेत्र पर तुर्की का कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए आए दिन तुर्की के समुद्री तेल खोजी शिप कभी ग्रीस तो कभी साइप्रस के जलसीमा में घुस रहे हैं। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन दुनिया में मुसलमानों का नया मसीहा बनना चाहते हैं। फ्रांस ने हाल में ही एक शिक्षक की गला काटकर हत्या करने की घटना के बाद से मुस्लिम कट्टरपंथियों के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को विजयादशमी की दी बधाई, जाने PM ने जनदेश

जिसके बाद फ्रांस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने राजदूत को तुरंत तुर्की से वापस बुला लिया। एर्दोगन ने मध्य तुर्की के शहर कासेरी में एक भाषण में कहा कि मैक्रों कहे जाने वाले इस व्यक्ति की मुस्लिम और इस्लाम के साथ क्या समस्या है? मैक्रों को मानसिक इलाज करवाने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि किसी राष्ट्रप्रमुख को क्या कहा जा सकता है जो धर्म की स्वतंत्रता को नहीं समझता है।

Related Articles

Back to top button